दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल-डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना में अऩ्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के सरकार के ऐतिहासिक फैसले की सराहना की है। इस निर्णय से मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे। देश में पिछड़े तथा कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है।
मेडिकल कॉलेज के लिए NMC की टीम आने से पहले की जा रही है आवश्यक तैयारी-
अच्छी खबर- देश में MBBS सीटों पर “कोविड वॉरियर्स” के बच्चों को मिलेगा आरक्षण
सड़क पार करते हुए काले हिरण के झुंड का वीडियो साझा किया PM मोदी ने
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को अर्थ गार्जियन श्रेणी के नेटवेस्ट ग्रुप अर्थ हीरोज का मिला खिताब
प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट्स के माध्यम से कहा है कि हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल/डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का एक ऐतिहासिक फैसला किया है।
इससे हर साल हजारों की संख्या में युवाओं को बेहतर अवसर हासिल
करने और हमारे देश में सामाजिक न्याय का
एक नया उदाहरण पेश करने में सहायता मिलेगी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/