महासमुंद;-बसना थाना अंतर्गत ग्राम पैंता में छापामार कर बड़ी मात्रा में बनाए जा रहे अवैध शराब को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी के पास से 265 लीटर अवैध महुआ शराब,तीन कुंटल मौहा लहन (पास), बड़ी मात्रा में एलुमिनियम के बर्तन प्लास्टिक डब्बा प्लास्टिक पाइप एवं तीन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है
पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सोमवार को बसना थाना में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि लाक डाउन के दरमियान ग्रामीणों द्वारा गांव गांव में बड़ी मात्रा में बनाए जा रहे अवैध शराब को रोकने के लिए अनेक कार्रवाई की जा रही है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीण से उन्हें सूचना मिली कि बसना थाना अंतर्गत ग्राम पैंता में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है.मुखबीर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ला कुमार ठाकुर ने इसकी जानकारी बसना थाना प्रभारी वीणा यादव को दी तथा टीम सहित रेड कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बसना थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विकास पाटले के मार्गदर्शन में भंवरपुर में अवैध शराब रेड कार्रवाई करने ग्राम पैंता पहुंची.पुलिस की टीम जैसे ही आरोपी के घर के निकट पहुंची उन्हें अवैध शराब निर्माण करने का कोई सामान दिखाई नहीं दिखा.
तब उन्होंने आगे बढ़ते हुए घर के ही पास पहाड़ी नुमा बांस के लगे पौधे के किनारे पहुंचे.वहां बड़ी मात्रा में बनाए जा रहे अवैध शराब एवं बर्तनों को देखकर आश्चर्यचकित हो गए. पुलिस टीम ने घटनास्थल को पूरी तरह से घेर लिया. इसके पश्चात मौके पर ही आरोपी को पकड़ा गया.उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रायसिंह सिदार पिता सरधा राम सिदार उम्र 46 वर्ष ग्राम पैंता थाना बसना तहसील बसना जिला महासमुंद बताया.
बसना थाना प्रभारी ने आरोपी को लगभग 265 लीटर अवैध महुआ शराब, शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे एलमुनियम के बर्तन, पाइप, तीन कुंटल लहन (पास ) एवं अन्य सामग्री के साथ घटनास्थल पर रखे तीन मोटरसाइकिल को जप्त किया एवं आरोपी को पूछताछ के लिए बसना थाना लाया गया.
तकरीबन 265 लीटर हाथ भट्टी निर्मित अवैध मौहा शराब जप्त करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2 )के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में महासमुंद जिला कारागार भेज दिया गया.उक्त कार्रवाई में बसना थाना प्रभारी वीणा यादव के साथ उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव उपनिरीक्षक वीणा साहू सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर भोई, नायक उपनिरीक्षक दरबारी राम तारम, सहायक उपनिरीक्षक शिवप्रसाद,प्रधान आरक्षक लक्ष्मण साहू , आरक्षक लखेश्वर चौधरी, महेंद्र यादव, अनिल खांडे,नुतेन्द्र साहू,हरि शंकर साहू,हितेश साहू,महिला आरक्षक प्रेमलता नाग, सुभाषिनी भोई शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक ने बसना थाना प्रभारी को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की
पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पहले सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी तिवारी ने लगभग डेढ़ सौ लीटर अवैध महुआ शराब जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की थी। इसके पश्चात महासमुंद जिले में कल सबसे ज्यादा 265 लीटर अवैध महुआ शराब एवं सामग्री,तीन मोटरसाइकिल जब्त करने की बड़ी कार्रवाई बसना थाना प्रभारी वीणा यादव की टीम के द्वारा की गई है.सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी तिवारी एवं बसना थाना प्रभारी वीणा यादव के द्वारा की गई अवैध महुआ शराब की बड़ी कार्रवाई को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा दोनों थाना प्रभारी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST