गुरूवार 26 दिसंबर को होने वाला सूर्यग्रहण इस बार विशेष परिस्थितियों के साथ होगा.इस दौरान सूर्यग्रहण में छह ग्रह एक साथ होंगे और यह भारत में दिखाई भी देगा.
पंडीत ओमकार महराज माँ महामाया मन्दिर पुरोहित का कहना है कि इससे पहले वर्ष 1962 में बड़ा सूर्यग्रहण हुआ था, जिसमें सात ग्रह एक साथ थे. इस बार छह ग्रह एक साथ हैं केवल एक ग्रह की कमी है. 26 दिसंबर को कोने वाला यह ग्रहण लगभग तीन घंटे का होगा. यह सुबह 8:14 पर शुरू होगा, 9:36 पर ग्रहण का मध्यकाल होगा और 11:15 पर ग्रहण का मोक्ष होगा।
सूतक बारह घंटे पहले ही 25 दिसम्बर की रात 8:14 मिनट पर लगेगा जिसके तहत मंदिर के कपाट और पूजा का कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा. ये सूर्य ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में बनेगा इसलिए व्यक्तिगत रूप से धनु राशि और मूल नक्षत्र में जन्मे लोगों पर इस ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ेगा.
इस ग्रहण का फल इन राशियों में इस प्रकार रहेगा
मेष-अपयश,वृष-मृततुल्य,मिथुन-स्त्री पीड़ा,कर्क-शोख्य,सिंह -चिन्ता,कन्या-व्यथा,तुला-धनलाभ,वृश्चिक-हानि,धनु-घात,मकर-हानि,कुम्भ-लाभ,मीन-शोख्य
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ 27 दिसम्बर को राहुल गांधी होंगे मुख्य अतिथि https://t.co/uxPWGOHV5D via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 25, 2019
मुख्यमंत्री से जापानी प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात-सिरपुर को टूरिज्म से जोड़ने हेलीपेड निर्माण की मांग https://t.co/jXgL2Lt9A6 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 25, 2019
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने केबिनेट की मंजूरी https://t.co/o19ZsEbrv3 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 25, 2019