26 दिसंबर को होने वाला सूर्यग्रहण इस बार विशेष परिस्थितियों के साथ,सुतक आज शाम 8:14 मिनट पर

गुरूवार 26 दिसंबर को होने वाला सूर्यग्रहण इस बार विशेष परिस्थितियों के साथ होगा.इस दौरान सूर्यग्रहण में छह ग्रह एक साथ होंगे और यह भारत में दिखाई भी देगा.

पंडीत ओमकार महराज माँ महामाया मन्दिर पुरोहित का कहना है कि इससे पहले वर्ष 1962 में बड़ा सूर्यग्रहण हुआ था, जिसमें सात ग्रह एक साथ थे. इस बार छह ग्रह एक साथ हैं केवल एक ग्रह की कमी है. 26 दिसंबर को कोने वाला यह ग्रहण लगभग तीन घंटे का होगा. यह सुबह 8:14 पर शुरू होगा, 9:36 पर ग्रहण का मध्यकाल होगा और 11:15 पर ग्रहण का मोक्ष होगा।

सूतक बारह घंटे पहले ही 25 दिसम्बर की रात 8:14 मिनट पर लगेगा जिसके तहत मंदिर के कपाट और पूजा का कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा. ये सूर्य ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में बनेगा इसलिए व्यक्तिगत रूप से धनु राशि और मूल नक्षत्र में जन्मे लोगों पर इस ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ेगा.

इस ग्रहण का फल इन राशियों में इस प्रकार रहेगा

मेष-अपयश,वृष-मृततुल्य,मिथुन-स्त्री पीड़ा,कर्क-शोख्य,सिंह -चिन्ता,कन्या-व्यथा,तुला-धनलाभ,वृश्चिक-हानि,धनु-घात,मकर-हानि,कुम्भ-लाभ,मीन-शोख्य

हमसे जुड़े :-