Home खास खबर मिशन 90 Days का 25 Days- युवाओ की जिद जबतक बढ़ेगा नहीं,...

मिशन 90 Days का 25 Days- युवाओ की जिद जबतक बढ़ेगा नहीं, तबतक छोड़ेगा नहीं

सिंचाई अभियान के 25 वें दिन लगातार पौधो को सिंचित करते पर्यावरण प्रेमी नुरेन चंद्राकर व भावी पीढ़ी

मिशन 90 Days का 25 Days- युवाओ की जिद जबतक बढ़ेगा नहीं, तबतक छोड़ेगा नहीं

महासमुंद-मिशन 90 Days का 25 वा दिन हमर भुइयां बहुद्देश्यीय संगठन, द एन्जॉय ग्रुप, द कैडेट क्लब, दो कदम प्रकृति की ओर, परिवर्तन फाउंडेशन, महावीर फाउंडेशन जैसे कई संगठन से जूड़े इन दिनों हर सुबह जमकर पसीना बहा रहे हैं.

ये युवा, समाजसेवी, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक तीन साल पहले जो पौधें लगाएं हैं, उसे बढ़ाने में भी गए हैं. संयोजक नुरेन चंद्राकर ने बताया कि पौधरोपण के बाद उनके संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता को देखते हुए गर्मियों में रोपित पौधों को पानी से सींचने एक अप्रैल से 90 दिन का महाभियान शुरू किया गया है. इनके द्वारा प्रतिदिन महासंमुन्द शहर के तालाबों, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय स्कूल, मंदिर, वृद्धाआश्रम, आस-पास के गांवों के तालाबों में इन्ही के द्वारा रोपित पौधों को सींचा जा रहा है.

एक सप्ताह पुरे हुए मिशन 90 Days अभियान को

मिशन 90 Days का 25 Days- युवाओ की जिद जबतक बढ़ेगा नहीं, तबतक छोड़ेगा नहीं

अभियान का नारा-जबतक बढ़ेगा नहीं, तबतक छोड़ेगा नहीं

संयोजक नुरेन चंद्राकर ने बताया कि आज मिशन 90 Days का 25 Days हो गया है.हर सुबह पांच बजे लोग तय जगह पर जुटते हैं.बाल्टी, फावड़ा आदि लेकर निकलते हैं और पेड़ पौधो की सुध लेते हैं। खाद पानी से सिंचाई करते हैं. बताया कि तीन साल से शहर के कई हिस्सों में पौधारोपण इनके द्वारा किया गया है. सभी जगहों पर इनकी नजर है. पौधा को पेड़ बनाने तक इनका अभियान जारी रहेगा.

निर्माणाधीन इमारत के गिरने से दो की मौत तीन घायल,दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में

मिशन 90 Days का 25 Days- युवाओ की जिद जबतक बढ़ेगा नहीं, तबतक छोड़ेगा नहीं

इस कार्य मे बच्चो से लेकर 65 वर्षीय वृद्ध जन भी लगे हैं। कभी टामकी तालाब, कभी सितली नाला

तो कभी वृद्धाश्रम हर जगह इनका अभियान निरन्तर चलता नजर आता है. खास बात यह है कि

श्रम व समय के साथ ये प्रकृति प्रेमी खुद का धन भी लगाते हैं.

इनके इस कार्य को शहरवासियों द्वारा सराहा जा रहा है.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द