महासमुंद- सरायपाली पुलिस ने 24 टन 800 किलो का कबाड़ kbaad जिसका बाजार मूल्य 11 लाख 16 हजार ₹ है, के साथ कबाड़ के परिवहन में लगे ट्रक को भी जप्त किया है. वाहन चालक को अपराध धारा 41(4+1) CRPC / 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
फर्जी रॉयल्टी के जरिए रेत की अवैध निकासी,चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार 23अप्रैल को थाना प्रभारी आशीष वासनिक के टीम द्वारा ओडिशा राज्य कि ओर से रही संदिग्ध वाहनों की NH 53 में बैतारी के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक CG 07 AV 0305 को रोक कर चालक से ट्रक में लोड सामान के संबंध में पूछताछ की गई.चालक द्वारा ट्रक में लोहे का कबाड़ी सामान ,पाइप ,रॉड पुराने वाहनों का इंजन पार्ट्स आदि होना बताया गया.
कबाड़ से जुगाड़ का जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उत्सव के अलावा अन्य लघुकथा पढिए महेश राजा की
इस मामले में वाहन चालक जितेंद्र महतो पिता स्वर्गीय रामा महतो (42) निवासी थाना गोरियाकोठी बिहार के पास से धर्म कांटा में वजन कराया गया पर्ची जिसमे ट्रक पर लदे कबाड़ kbaad का 24 टन 800 किलोग्राम वजन का मिला,इसके अलावा कबाड़ kbaad के बारे में कोई वैध कागजात नही दिखा पाया ट्रक में चोरी का कबाड़ समान होने की आशंका पर कबाड़ व् ट्रक को जप्त किया गया.उक्त कार्यवाही में तिलक ठाकुर ,अनंत गेन्द्रे, मोहन साहू का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/