महासमुंद-बागबाहरा पुलिस ने हुंडई कार JH 10 AG 2560 में 20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग को गिरफ्तार किया गया है बरामद 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत 2,00,000 रूपये आंका गया है । आरोपियों के खिलाफ थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक़ बागबाहरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक महेरून कलर की हुंडई कंपनी की वेरना कर क्र. JH 10 AG 2560 में तीन व्यक्ति जिसमें एक महिला दो पुरूष है जो उडिसा की ओर से महासमुन्द की ओर NH 353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है जिसे मेन रोड पिथौरा चौक बागबाहरा में घेराबंदी कर रोका गया जिसमें दो पुरूष एक महिला बैठे थे ।
भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश
चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम रविन्द्र घी पिता गोकुल घी (39) निवासी चारबाहल थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा का रहने वाला बताया एंव बगल में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम कौशल अली पिता अनवर हुसैन (24) निवासी वार्ड नं0 04 जोबापुर कोठी थाना जामुबाजर जिला सिवानी बिहार बताया
वही महिला का नाम मघुस्मिता नायक पति रविन्द्र घी (35) निवासी चारबाहल
थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा बताया ।
देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को
मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, बिसाली राम ध्रुव ,
एकलब्य बैंस, ठाकुर राम पटेल, विक्रम लहरे का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/