रायपुर-वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज टीम द्वारा गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत एक जिंदा पेंगोलिन के साथ 2 तस्करों को धर-दबोचा गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल दाखिला कराया गया है।
MP में वन्य-प्राणी अवयवों की अवैध तस्करी करने वालों का पर्दाफाश 3 लोग गिरफ्तार
इस संबंध में मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त जे.आर. नायक के निर्देशन तथा वन मंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की गई और टीम द्वारा व्यापारी बनकर तस्करों से पेंगोलिन का सौदा एक लाख 50 हजार रूपए में तय किया गया। तस्करों द्वारा महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र में बोकरामुड़ा के पास तुलसीपारा लारी में पेंगोलिन को दिखाया गया।
भारत में दुर्लभ चीटी वंश की दो नई प्रजातियों की खोज की गई
पेंगोलिन के साथ जैसे ही तस्कर व्यापारी बने वन कर्मचारियों को सौंप रहे थे कि घेरा बंदी में पहुंचे गरियाबंद तथा छुरा वन परिक्षेत्र के गठित टीम द्वारा चारों तरफ से घेरा बंदी कर दोनों तस्करों को धर-दबोचा गया। उनके द्वारा बोरा में छिपाए गए पेंगोलिन को भी जिंदा बरामद किया गया।
निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, मानदेय काटने के दिए आदेश
दोनों तस्कर तिलक मरकाम तथा बलराम मरकाम ग्राम घोटपानी पोस्ट काठीगांव तहसील थाना छुरा जिला गरियाबंद के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल दाखिला कराया गया है। अभियान में उप वन मंडलाधिकारी मनोज चन्द्राकर तथा गुलशन कुमार साहू लोकेश्वर सिंह चौहान, शिवनारायण वर्मा आदि विभागीय अमला का योगदान रहा।
वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices