Home क्राइम कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया...

कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया स्कूलों में चोरी अब गए जेल

महासमुंद- थाना सरायपाली अंतर्गत दो हायर सेकेण्डरी स्कूलो में कम्प्युटर, सीपीयु, सीसीटीवी कैमरा,रैम तथा अन्य सामाग्रीयों के हो रहे चोरी के मामलों का खुलासा किया गया चोरी के आरोप दो युवको को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के दौरान उन लोगो ने बताया कि कर्ज में डूबे रहने से दोनो ने चोरी करने की योजना बनायी और कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहने से इस कार्य को आसानी से अंजाम दिया.

दो करोड एक लाख रूपये केवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –

मिली जानकारी के अनुसार 13/10/2020 को IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल कुटेला से 3 नग कम्प्युटर मानीटर, 02 नग RAM(2GB), दो माऊस, दो सी0पी0यु0, 1 सफेद कलर का CP PLUS CCTV कैमरा सामान चोरी तथा ग्राम केना के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय से दिनांक 28/10/2020 को ग्राम केना के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय से (1)एक एल0ई0डी0 टीवी(32इंच) पैनासोनिक-01 नग,(2)सी0पी0यु0(लेनवो)-1 नग,(3) मानीटर एसर- 02 नग, (4) यु0पी0एस0-01 नग, (5) प्रिंटर (एस0पी0), (6)फोटो कापी मशीन(केनन)-01 नग,(7) प्रोजेक्टर-02 नग,(8) माईक हेण्डसेट-01 नग, (9) स्पीकर-02 नग, (10)गैस चुल्हा- 01 नग, (11)गैस सिलेण्डर-01 नग चोरी के आरोप में रमाकांत मेहेर पिता दुर्योधन मेहेर (28) निवासी कसडोल, नीलाबंर यादव पिता सीताराम यादव(22)निवासी कसडोल थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 को गिरफ्तार किया गया.उनके कब्जे से उपरोक्त सामाग्री तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल सीटी 100 तथा हीरो स्पेलेंडर प्लस कुल कीमत करीबन 5,00000 रूपये को जब्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

भारतीय खेल प्राधिकरण का नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया खेल मंत्री रिजिजू ने

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, स0उ0नि0 राजेन्द्र भोई, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, वरूण दीपक, सुकलाल भोई, म0प्र0आर0 हेमाद्री देवता, आरक्षक त्रिनाथ ग्वाल, दिलीप पटेल, तुंगजध्वज देवान, चन्द्रमणी यादव, टीकाराम नायक, हिरेन्द्र भार्गे, भुपेश प्रधान, खगेश ध्रुव, विपिन सिदार थाना सरायपाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Global ranking में Top position पर बना भारत covid-19 से स्वस्थ होने वाले मामले में

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com