तेलंगाना: एक राम्या, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित एक 17 वर्षीय लड़की थी, को एक दिन के लिए रचाकोंडा पुलिस का आयुक्त बनाया गया.
राम्या ने बताया कि उसे एक दिन का पुलिस कमिश्नर बनमें से बहुत खुशी हुई. राम्या बारवीं में पीसीएम स्ट्रीम से पढ़ाई करती है. उसने बताया कि वह कमिश्नर की कुर्सी पर बैठी और अधिकारियों को आदेश दिये, जिसका सब अधिकािरियों ने पालन भी किया.