165 कट्टा अवैध धान जप्त- बिना नंबर टाटा माजदा में किया जा रहा था परिवहन

सांकेतिक फोटो

जांजगीर-चांपा-धान खरीदी सतर्कता टीम ने आज जैजैपुर में बिना कागजात और बिना वाहन नंबर के टाटा माजदा में परिवहन कर रहे 165 कट्टा धान मंडी अधिनियम के तहत जप्त करने की कार्यवाही की गई. खाद्य निरीक्षक सुमित जायसवाल ने बताया कि आज सुबह जैजैपुर के व्यावसायी विजेन्द्रचंद्र का 165 कट्टा धान बिना किसी वैध कागजात के बिना नंबर वाले टाटा माजदा वाहन में परिवहन किया जा रहा था। सतर्कता दल ने वाहन चालक से पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद धान को जप्त करने की कार्यवाही की गई।

https;-आपराधिक उम्‍मीदवारों का प्रवेश रुकेगा राजनीति में सुप्रीमकोर्ट के निर्देश से-निर्वाचन आयोग

धान जप्त करने के बाद मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिए धान मंडी निरीक्षक नारायण मिश्रा को सुपुर्दगी में दिया गया। यह कार्यवाही सहकारिता विभाग अधिकारी  सुनील सूर्यवंशी, खाद्य निरीक्षक सुमित जायसवाल द्वारा की गई।कलेक्टर  जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में जिले में धान की सुव्यवस्थित खरीदी की जा रही है। वहीं धान के अवैध भण्डारण परिवहन तथा दूसरे किसान की पर्ची में समर्थन मूल्य पर कोचिए, बिचौलिए द्वारा कोशिश पर नियंत्रण के लिए खरीदी केन्द्रों का सघन निरीक्षण भी किया जा रहा है। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने स्वयं का साफ-सुथरा धान उर्पाजन केन्द्र में लाने की अपील कलेक्टर द्वारा की गई है।

https;-भारत व् पुर्तगाल ने 14 विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों पर किए हस्‍ताक्षर

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST