Home छत्तीसगढ़ 16 सौ से अधिक बल्क लीटर का महुआ शराब किया गया जप्त

16 सौ से अधिक बल्क लीटर का महुआ शराब किया गया जप्त

अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई आबकारी विभाग ने Excise Department took action against illegal liquor

16 सौ से अधिक बल्क लीटर का महुआ शराब किया गया जप्त

बलौदाबाजार- जिला में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम द्वारा अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई में 16 सौ से अधिक (1616.5) बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब एवं 38 हजार 400 कि.ग्रा. की महुआ लाहन की जप्ती की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा अवैध मदिरा निर्माण,धारण,परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम करने हेतु सघन तलाशी अभियान अंतर्गत सरसीवां क्षेत्र के ग्राम सलौनीकला,चिरचुआ,जैतपुर, रनकोट,शुक्लाभाठा में 6 अलग-अलग मामलों में 896.5 बल्क लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जिसकी बाजार कीमत लगभग 89 हजार 650 रूपये व महुआ लाहन 15 हजार 200 कि.ग्रा.जप्त कर मौके पर लाहन नष्ट किया गया।

225लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 01आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

16 सौ से अधिक बल्क लीटर का महुआ शराब किया गया जप्त

गुम हुए 101 मोबाईल को SP शुक्ला ने सौपा मोबाईल धारको को

इसी तरह बिलाईगढ़ क्षेत्र के सबरिया डेरा मे 1 प्रकरण में 520 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जिसकी बाजार कीमत 52 हजार रुपए है जप्त किया गया साथ ही 15 हजार कि.ग्रा. महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में कसडोल क्षेत्र के भैसामुड़ा,घटमड़वा,राजादेवरी मे 4 प्रकरण में 200 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जिसकी बाजार कीमत 20 हजार रूपए जप्त किया गया साथ ही 8 हजार 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस तरह से 16 सौ से अधिक बल्क लीटर का महुआ शराब जप्त किया गया।

सरसीवां, बिलाईगढ़, कसडोल क्षेत्र महुआ शराब के निर्माण एवं विक्रय हेतु अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र में महुआ शराब से जनहानि की संभावना बनी रहती है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,च),34(2),59(क) के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर 03 आरोपियों को जेल दाखिला कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

उक्त  कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह, विपिन पाठक, आबकारी उपनिरीक्षक संभागीय उड़नदस्ता रायपुर धीरज नायक, मनराखन नेताम, चौकी प्रभारी बेलाडुला पुलिस उपनिरीक्षक भगवती कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल राम साहू, नंद कुमार डहरिया,फागूराम टंडन, कुंजराम ध्रुव,आबकारी आरक्षक श्यामू साहू का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द