Home छत्तीसगढ़ 15वें वित्त के तहत वित्तीय वर्ष 21-22 के लिए 752.50 करोड़ रूपए...

15वें वित्त के तहत वित्तीय वर्ष 21-22 के लिए 752.50 करोड़ रूपए की राशि वितरित

06 अक्टूबर को होगी प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा
file foto

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पंचायती राज संस्थाओं को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के लिए 752.50 करोड़ रूपए की राशि वितरित की जा चुकी है। भारत सरकार के निर्देशानुसार डीएससी के पुनः पंजीयन के बाद ग्राम पंचायतों को नियमित रूप से राशि का भुगतान किया जा रहा है।

भव्य कलश यात्रा का स्वागत में उमड़ा जन समुह की गई पुष्पवर्षा व आतिशबाजी

पंचायत संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि 15वें वित्त के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में राशि रूपये 1075.00 करोड़ का बजट प्रावधन किया गया था। संचालनालय को केन्द्र सरकार से 752.50 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई, जिसका वितरण किया जा चुका है।

शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते की दर में 11 प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी इस राज्य में

शेष 322.50 करोड़ रूपए की राशि केन्द्र सरकार से प्राप्त होने पर इसका पंचायतों को वितरण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह राशि जल्द केन्द्र सरकार से प्राप्त हो जाएगी। भारत सरकार से राशि प्राप्त होने पर समय सीमा के भीतर ही पंचायतों को शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।

स्पीच थेरेपी से आज सौम्या पहले से है और बेहतर

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द