150 करोड़ रुपये देगी लार्सन एंड टुब्रो कंपनी पीएम केयर्स फंड में

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने अपने एक लाख 60 हज़ार ठेका कर्मचारियों की सहायता के लिए प्रतिमाह 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

https;-62 हजार से अधिक परिवारों को भोजन और निशुल्क राशन सामग्री वितरित मुख्यमंत्री के निर्देशों पर

एलएंडटी की तरह ही टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कारोबारी समूह अपने समर्थन की घोषणा कर चुके हैं.कंपनी ने एक बयान में कहा, “भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर कंपनी पीएम केयर्स कोष में 150 करोड़ रुपये दान करेगी.”इसके अलावा कंपनी ने कहा कि इस समय जारी लॉकडाउन के दौरान अपने एक लाख 60 हज़ार ठेका कर्मचारियों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये प्रतिमाह का प्रावधान किया गया है.

https;-तिरूपति से लौटे ग्रामीणों की सहायता के लिए राशन सामान लेकर पहुंचे विधायक विनोद चन्द्राकर

एलएंडटी समूह के चेयरमैन एएम नाइक ने कहा, “हम तत्काल वित्त पोषण के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद कर रहे हैं और कई कल्याणकारी पहल कर रहे हैं.”समूह ने कहा कि वह अपने सभी प्रशिक्षण केंद्रों और कुछ अन्य प्रतिष्ठानों को चिकित्सा वार्ड में बदलने पर विचार कर रहा है.

https;-विश्व में नोवेल कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 31 हजार 412 हुई