महासमुंद. भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम का किया जा रहा सौदर्यीकरण. बैठक व्यवस्था और पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने इसके लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी है.
मुक्ति धाम में दाह संस्कार के लिए आने वाले नागरिकों को बैठने, नहाने के बाथरूम और साफ पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने आज भलेसर रोड पर स्थित मुक्तिधाम का निरीक्षण किया. मुक्ति धाम में वाटर कूलर मशीन, 10 थ्री सीटर चैयर, 10 नल कनेक्शन और पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे. यहीं नहीं मुक्तिधाम के वाउंड्री वॉल के अंदर 2×3 साईज के हरे घांस के लिए रैंप भी बनाए जाएंगे.
covid-19:- उपलब्धि-14 दिन तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से नीचे
2,20,000 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा पीकप से बरामद 03 लोग गिरफ्तार
पालिका अध्यक्ष ने इसके लिए मुरूम फिलिंग करने के निर्देश दिए हैं. मुक्ति धाम के दीवारों पर पेंटिंग से कलाकृति (आर्ट) बनाए जाएंगे. जिसके लिए पालिका अध्यक्ष ने 15 लाख की स्वीकृति दे दी है. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वाटर कूलर मशीन लगने से सिर्फ मुक्ति धाम आने वाले लोगों को ही नहीं दूर दराज से महासमुंद आने वाले लोगों को भी पेयजल उपलब्ध होगी.
covid-19-भारत ने लगातर तीन दिन में 10 लाख से अधिक किए Test
इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने मुक्ति धाम के बाहर बोर से पानी भरने आने वाले टैंकरों को व्यवस्थित स्थल पर खड़ी की जा सके इसके लिए पालिका अध्यक्ष ने कांक्रीटीकरण करने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि मुक्ति धाम के सामने कीचड़ और गंदगी न हो. इस अवसर पर सभापति देवीचंद राठी, संदीप घोष, गोलू मदनकार, जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव उपस्थित थे.
हमसे जुड़े :