महासमुन्द :कलेक्टर सुनील जैन के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी, महासमुंद मंजुश्री कसेर, के निर्देशन में 08 अक्टूबर 2019 को ग्राम बनसिवनी, जिला-महासमुंद में आबकारी उपनिरीक्षक मधुकर श्याम हरित एवं कुमार अभिषेक की टीम द्वारा रोहित बंजारे के कब्जे से 7.00 लीटर हाथ भट्ठी महुआ मदिरा तथा तोश राम महेश्वरी के कब्जे से 8.00 लीटर हाथ भट्ठी महुआ मदिरा कुल 15.00 लीटर शराब जप्त किया गया.
उक्त दोनो आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक यज्ञशरण शुक्ला, लेखराम देशमुख एवं मो॰ इरफान अली का महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अपराधियों का पतासाजी कर अवैध मदिरा विक्रय, धारण और परिवहन पर अंकुश लगाते हुये निरंतर कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.