12 नग मोटरयुक्त स्प्रे मशीन की खरीदी विधायक निधि से साढ़े आठ लाख देने की अनुशंसा

महासमुंद-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए महासमुंद नगरपालिका व नगर पंचायत तुमगांव में मोटरयुक्त स्प्रे मशीन खरीदी के लिए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने विधायक निधि से साढ़े आठ लाख रूपए देने की अनुशंसा की है।
गौरतलब है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लाॅकडाउन को प्रभावी किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान स्वच्छता संबंधी संसाधन व मानव बल के सहयोग से संक्रमण को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इधर नगरपालिका के अधिकारियों ने विधायक  चंद्राकर को इस बात की जानकारी दी कि स्वच्छता संबंधी संसाधन की कमी होने के कारण कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अभियान चलाने में दिक्कत आ रही है। जिस पर विधायक  चंद्राकर ने तत्काल दस नग मोटरयुक्त स्प्रे मशीन क्रय के लिए सात लाख रूपए की राशि अपने विधायक निधि से करने की अनुशंसा की।
जिस पर नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, अनिता विजय साव, उर्मिला साहू, अमन चंद्राकर, निखिलकांत साहू, राजेश नेताम, कुमारी बाई, सुनील चंद्राकर, अनवर हुसैन, सहित संजय शर्मा, नानू भाई, प्रकाश राव साकरकर, आवेज खान, गौरव चंद्राकर, जितेंद्र साहू आदि ने आभार जताया है। इसी तरह तुमगांव नगर पंचायत के लिए दो नग मोटरयुक्त स्पे्र मशीन खरीदने विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपये की राशि देने अनुशंसा की गई है। जिस पर पार्षद विजय बांधे, गौतम सिन्हा, केके साहू, हर्ष शर्मा, थानू साहू, सलीम भाठी सहित सुनील शर्मा, ओमप्रकाश यादव, शिव यादव, नायक, दिलीप जैन, जितेंद्र यादव, अनिल शर्मा, नजरूद्धीन भाठी, कपिल साहू, शैलेंद्र सेन, जमील कुरैशी, रिषी शर्मा, राजेश चंद्राकर, सिद्धांत साहू आदि ने विधायक का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रूपए का सहयोग

भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख रूपए का योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी ने उक्त राशि का चेक 27 मार्च को जारी किया है। राज्य मुख्य आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने आर्थिक योगदान दिया गया है। इसके पूर्व विधायक ने अपने एक महीने का वेतन भी राहत कोष में दिया है। साथ ही सक्षम लोगों व विभिन्न समाजसेवी संगठनों को भी मदद के लिए आगे आने का आव्हान किया जा रहा है। इधर स्काउट गाइड छग द्वारा दो लाख रूपए का योगदान दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य मुख्य आयुक्त चंद्राकर व राज्य सचिव सोनी को धन्यवाद दिया है।

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU