Home क्राइम 11 चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

11 चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

महासमुंद व अन्य जिलो से चोरी किये मोटर सायकलो को ब्रिकी के लिए ग्राहक के तलाश में आरोपी था The accused was in search of a customer for the sale of stolen motor cycles from Mahasamund and other districts.

11 चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

महासमुंद-थाना सरायपाली व् सायबर सेल टीम की ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 11 चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी द्वारा महासमुंद व अन्य जिलो से चोरी किये मोटर सायकलो को ब्रिकी के लिए ग्राहक के तलाश में आरोपी था।आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना सरायपाली में अपराध धारा 41(1$4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 20मार्च को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी कीर्ति चौहान पिता विदित चौहान (32) डुमरपाली सरायपाली के पास से चोरी की मोटर सायकल है कार्यवाही कर 06 नग मोटर सायकल बरामद किया । पूछताछ में अपने साथी घनश्याम पटेल उर्फ बाटा के साथ मिलकर और भी मोटर सायकल चोरी करना तथा मोटर सायकलो को घनश्याम पटेल के पास होना बताया था। इस आधार पर थाना सरायपाली व सायबर सेल की टीम द्वारा घनश्याम पटेल की पता तलाश की जा रही थी।

6 नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

11 चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

जिया राय को 13 साल 10 महीने की उम्र में मिली यह उपलब्धि

इसी दौरान दिनांक 21मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि पदमपुर रोड़ अण्डरब्रिज के पास सरायपाली में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम पदमपुर रोड़ अण्डरब्रिज के पास सरायपाली पहुॅचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मोटर सायकल सहित पकड़े। पूछताछ करने पर अपना नाम घनश्याम पटेल उर्फ बाटा पिता पुनीत पटेल(23 )निवासी गिरसा थाना सरायपाली जिला महासमुन्द बताया। जिसे अपने पास रखे मोटर सायकल के संबंध कागजात पूछने पर नही होना व चोरी का मोटर सायकल होना बताया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले एवम अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद कल्पना पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक सायबर सेल से सजय राजपूत, ललित पटेल, योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगड़े मानवेन्द्र ढीढी , हेमंत नायक, अमित जायसवाल, संजीव बंजारे, राहुल वर्मा द्वारा की गई।

11 चोरी की मोटर सायकल का विवरण

01- एक सफेद लाल रंग का बिना नंबर हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो पुरानी इस्तेमाली जिसका चेचिस नम्बर MBLHA10ASCHA33332 इंजन नम्बर SA10ELCHF38021

02- एक काला रंग का बिना नम्बर हीरो पैसन प्रो जिसका चेचिस नम्बर मिटा हुआ इंजन नम्बर JA2ABDGH25137

03- एक काला रंग का बिना नम्बर होण्डा साईन जिसका चेचिस नम्बर MF4GC36CHB828980 इंजन नम्बर JC36E2443775

04- एक काला रंग का बिना नम्बर होण्डा एक्टीवा इंजन नम्बर JF50E85159056

05- एक सिल्वर रंग का बिना नम्बर होण्डा एक्टीवा इंजन नम्बर JF50EG0128920

06- एक लाल काला रंग का बिना नम्बर हीरो एचएफ डिलक्स जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11ATF9G19 इंजन नम्बर HA11EJF9G20066

07- एक लाल काला रंग का बिना नम्बर हीरो एचएफ डिलक्स जिसका चेचिस नम्बर MBLHAR233H9G35655 इंजन नम्बर HA11EN9F27968

08 एक लाल काला रंग का बिना नम्बर हीरो एचएफ डिलक्स जिसका चेचिस नम्बर MBLHAH030K9A27360 इंजन नम्बर HA11ENK9A06529

09- एक लाल काला रंग का बिना नम्बर हीरो एचएफ डिलक्स जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11ARGHE02825 इंजन नम्बर HA111HGHE03772

10- एक लाल काला रंग का बजाज पल्सर 150 चेचिस नम्बर MD2A11CYJWC26839 इंजन नम्बर DHYWJC79026

11- एक लाल काला रंग का बजाज पल्सर 150 चेचिस नम्बर MD2A11CY5KGA12 इंजन नम्बर DHYKA92862

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द