Mahasamund:- सीबीएसई ने गत दिनों 10वीं व 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की। लम्बे समय से केन्द्रीय विद्यालय के टीचर,पालक सहित बच्चों को परीक्षा परिणाम का इंतज़ार था, शिक्षा सत्र प्रारम्भ हुए तीन महीने हो गए थे और बच्चें अगली कक्षा की पढ़ाई करने के लिए आतुर थे।
परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को जानकारी दी। परीक्षा परिणाम देखते ही बच्चों, पालकों तथा शिक्षकों की आँखों में खुशी की चमक देखते ही बन रहा था। इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय महासमुंद का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। वहीं 12वीं में दर्शिका गोलछा कॉमर्स में सबसे अधिक 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया और दसवीं में कृति निर्मलकर ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया।
पारिवारिक फिल्म ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’ का दूसरा पोस्टर हुआ जारी
महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर
इसी प्रकार 12वीं में यथार्थ महोबिया 92.2 %, पोलस्ती भोई 90.8%, प्रतिष्ठा तिवारी 90.6%, योगिता साहू 89.2% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा, तीसरा, चतुर्थ व पाँचवा स्थान प्राप्त किया। तथा 10 दसवीं में जिज्ञाषा चन्द्राकर 95.4%, मोनिक मालीवाल 93.6%, रेचल ग्वाल 92.8%, दिव्यांशी साहू और गुंजा साहू ने 92.4% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा, तीसरा, चतुर्थ व संयुक्त रूप से पाँचवा स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि दर्शिका गोलछा ने बी एस टी में 100 अंक प्राप्त कर इतिहास रचा , एवम के वि रायपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर के वि महासमुंद को गौरांवित किया ।दर्शिका ने प्राचार्य अशोक कुमार चंद्राकर , अंबरीश शुक्ला सहित सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया ।
छात्र नेताओं ने MSC में सीट बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन संसदीय सचिव को
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार चंद्राकर ने इन बच्चों की उज्जवल भविष्य
के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं केंद्रीय विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सभी
उत्तीर्ण हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/