महासमुंद- आज अभी तक एक सैकड़ा कोरोना पॉज़िटिव की ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागने पुष्टि की। सर्वाधिक पॉज़िटिव बसना विकासखंड से 34,आए है । वही 26 सरायपाली विकासखंड से, बागबाहरा से 19, महासमुंद विकासखंड से 18 और पिथौरा तहसील से 3 कोरोना जाँच रिपोर्ट में पॉज़िटिव मिले है ।
डेनमार्क ओपन में पहले दौर के मुक़ाबले में लक्ष्य सेन ने की जीत हासिल
‘21वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स, फिंगरप्रिंट ब्यूरो – 20’ का उद्घाटन
SC ने कृषि संबंधी कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से मांगा जवाब
कोरोना के 65 नए मरीज़, 83 को मिली छुट्टी, 2 की मौत
बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 65 नए मरीज़ों की पहचान की गई। इनमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 8, भाटापारा से 15, बिलाईगढ़ से 8, कसडोल से 13, पलारी से 16 और सिमगा से 5 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4241 तक पहुंच चुकी है। जिले में आज 83 मरीज़ ठीक हो गए। उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। अब तक जिले में 3184 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं।
ओलिंपिक निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय निशानेबाजी शिविर 15 अक्तूबर से
व्यवहार न्यायाधीश (मुख्य) परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा परिणाम घोषित-
सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1001 रह गई है। जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। कोरोना से आज 2 मरीज़ों की मौत रिकार्ड की गई। दोनों लगभग 50 वर्ष के और पुरुष मरीज़ हैं। इनमें से एक बिलाईगढ़ और एक भाटापारा विकासखण्ड से हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मौत अन्य जटिल बीमारियों के साथ कोरोना हो जाने के कारण हुई है। जिले में आज कोरोना जांच के लिए 494 नमूने लिए गए।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com