महासमुंद-इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द से चलाई जा रही गतिविधियाें एवं जिले कें 10 सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर्स का राज्यपाल से सम्मानित होने की जानकारी कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष कार्तिकेय गोयल से मुलाकात कर दी गई । मुलाकात के दौरान में अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द एवं वालिंटियर्स प्रमोद कुमार कन्नौजे, समाज सेवी एवं सदस्य अरसी अनवर एवं अजय राजा सहायक प्राध्यापक पीजी कालेज महासमुन्द उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर का स्कार्फ लगाकर स्वागत जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी ने किया।
दी गई जानकारी
गोस्वामी ने कलेक्टर को बताया कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ रायपुर ने प्राप्त कोविड 19 रिलीफ मटेरियल के संबंध में जानकारी दिया। इस पर कलेक्टर महोदय द्वारा कहा गया कि रिलीफ सामग्री युथ रेडक्रास वालिंटियर्स एवं गरीब असाय को वितरित किये जाने की बात कही। कोरोना सक्रमण के प्रारंभिक दौर में लाकडाउन मे कलेक्टर के निर्देशन मे जनजागरण, मास्क वितरण सेनेटाइजर वितरण एवं सूखा राशन वितरण करने में भरपूर सहयोग किया। जिले में संचालित रेडक्रास की अन्य गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविराें में रेडक्रास की सहभागिता आदि कार्याे में बढ़चढ़ कर कार्य किये जाने की जानकारी दी।
प्रदेश स्तर पर पहिली बार इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा पुरस्कार 2020 की घोषणा की थी जिसमें जिले में संपूर्ण वर्ष में जुलाई 2019 से जुलाई 2020 तक एवं नोबेल कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये प्रयासाें एवं लाकडाउन के दौरान प्रभावित लोगाें के लिए किये गये मानवता एवं सहायता के परिप्रेक्ष्य में राजभवन एवं इंडियन रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ द्वारा पुरस्कार दिया गया ।
ये हुए पुरुस्कृत
जिसमें महासमुन्द जिले से सर्वाधिक 10 रेडक्रास पुरस्कार महासमुन्द जिले को प्राप्त हुआ जिसमें अजय राजा सहायक प्राध्यापक एवं रेडक्रास प्रभारी को सर्वश्रेष्ठ वालिंटियर्स पुरस्कार 5000 रूपये का धनादेश एवं प्रशस्ति पत्र महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया है, साथ ही जिले के ही श्रेष्ठ वालिंटियर्स के रूप में विश्वनाथ पाणीग्रही , अरसी अनवर प्रमोद कुमार कन्नौजे ,प्रभा पंडा, मन्नूलाल साहू,सुधा रात्रे, जी.पी. चन्द्राकर, स्वीटी चन्द्राकर एवं दिनेश कुमार साहू को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com