महासमुंद-एनएच 53 रेहटीखोल के पास स्वीफ्ट डिजायर कार के पीछे सीट में बने विशेष चेम्बर में छुपाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा 100 किलो (एक किंवटल )ग्राम कीमत करीब 10 लाख रूपये के साथ दो व्यक्तियों को थाना सिंघोडा की पुलिस टीम ने पकड़ा है उक्त गांजा को कोरापुट उडीसा से गाजियाबाद उ0प्र0 बिक्री करने ले जाना बताया गया, आरोपियो के खिलाफ थाना सिंघोडा मे अपराध क्रमांक 04/2021 धारा 20ख नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया है।
अध्यक्ष छ0ग0 राज्य महिला आयोग एवं वाणिज्य कर मंत्री छ0ग0 शासन के आगामी महासमुन्द प्रवास के मद्देनजर थाना चौकी क्षेत्रों एवं अंतर्राजीय सीमा मे सघन वाहन चेकिंग करने समस्त थाना चौकी प्रभारियो को वाहनों की सघन चेकिंग करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया गया था ।
युवा दिवस पर वल्लभाचार्य महाविद्यालय में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मंगलवार 12.जनवरी को एनएच 53 रेहटीखोल मे उडिसा तरफ से आने वाली वाहनो का सघन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक UP 14 BB 9802 आते हुये दिखाई दिया जिसे रोका गया तो पुलिस को देखकर वाहन का चालक एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपनी वाहन को छोडकर भागने लगे जिसे पुलिस स्टाफ ने पकड लिया ।
पुणे एयरपोर्ट से देश के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की खुराक भेजी गई
नाम पता पूछने पर वाहन चालक नाम राजेश कुमार सिंह पिता स्व0 रामाशंकर सिंह जाति भूमिहार (32) निवासी भेल्दी थाना भेल्दी जिला सारण बिहार हाल मनेर थाना मनेर जिला पटना बिहार एवं बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम निशान्त कुमार यादव पिता उदयराय यादव जाति यादव (22) निवासी शाहपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार का निवासी होना बताया ।
दो करोड एक लाख रूपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –
पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे, कडाई से पूछताछ करने पर स्वीफ्ट डिजायर के पीछे सीट में बने विशेष चेम्बर में छुपाकर गांजा रखना बताया गया । स्वीफ्ट डिजायर की तलाशी लिया गया तलाशी दौरान वाहन के पीछली सीट में बने विशेष चेम्बर में 50 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला इस तरह से सिंघोड़ा पुलिस ने 10 लाख रूपये के अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तारकिया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्ग दर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा चंद्रकांत साहू, अखिल साहू, रमाकांत त्रिपाठी, सुशांत बेहरा, शोभा वर्मा, दिनेश जायसवाल, मनोहर साहू, जैकी प्रधान, चितरंजन प्रधान, सरोज बारीक, आलोक शर्मा की टीम के द्वारा किया गया।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices