महासमुंद-पूर्व तट रेलवे के सम्बलपुर रेल डिविजन के अंर्तगत सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण एवं पुल के पुनर्निर्माण कार्यों के चलते व् पांच विशेष ट्रेनों को कोविड -19 संक्रमण के हो रहे बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। सम्बलपुर रेल डिविजन के जिला जनसम्पर्क अधिकारी त्रिविक्रम सेठ से मिली जानकारी के अनुसार 05 मई को विशाखापत्तनम-रायपुर-विशाखापत्तनम ट्रेन खरियार रोड- नवापारा रोड और हरिशंकर रोड-त्युरेकेला रोड स्टेशनों में पुल के पुनर्निर्माण कार्यों के संबंध में सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यों को देखते हुए दोनों दिशाओं से रद्द रहेगा।
इसी तरह से ईस्ट कोस्ट रेलवे क्षेत्राधिकार से निकलने वाली पांच विशेष ट्रेनों को कोविड -19 संक्रमण के हो रहे बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए, नीचे वर्णित के रूप में निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है जो इस तरह से है।
(01) 08303/08304-संबलपुर-पुरी-संबलपुर दोनों दिशाओं से विशेष w.e.f. 5 मई, 2021 आगे की सलाह तक रद्द रहेगी।
(02)08425/08426 पुरी से दुर्ग-पुरी स्पेशल w.e.f. 5 मई और दुर्ग से w.e.f. 6 मई, 2021 आगे की सलाह तक रद्द रहेगी।
(03)09371/09372 इंदौर-पुरी-इंदौर स्पेशल इंदौर से। 4 मई और पुरी से w.e.f. 6 मई, 2021 आगे की सलाह तक रद्द रहेगी।
(04) 08417/08418 पुरी-गुनूपुर-पुरी स्पेशल से पुरी w.e.f. 5 मई और गुनूपुर से w.e.f. 6 मई, 2021 आगे की सलाह तक रद्द रहेगी।
(05) 02204/02203 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम- सिकंदराबाद स्पेशल 3 से 31 मई तक और विशाखापत्तनम से 4 मई से 1 जून, 2021 तक रद्द रहेगी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/