प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें बसना तहसील के ग्राम धुमाभांठा निवासी हंसलाल पटेल से 48 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम खल्लारी निवासी इन्द्र कुमार दीवान से 95 बोरी धान एवं बागबाहरा निवासी पुरूषोत्तम कंुजेकार से 35 बोरी धान जप्त किया गया। इसी प्रकार पिथौरा तहसील के ग्राम बरनईदादर निवासी धोबा साहू से 25 बोरी धान जप्त कर उचित कार्यवाही किया गया।इस तरह से टीम ने जिले में 04 प्रकरणोें पर 203 बोरा धान जप्त किया है ।
https:-आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यकर्ता-सहायिका को कारण बताओ नोटिस
अब तक जिले में कुल 245 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 11917 बोरा धान अर्थात् 4766.8 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 12 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।
https:-82.23 करोड़ रुपये का ITC का लाभ लेने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
मड़ई मेला से मेरा पुराना नाता- प्रभारी मंत्री
महासमुन्द-जिला प्रभारी एवं वाणिज्यकर, उद्योग मंत्री कवाीस लखमा आज यहां ग्राम गोपालपुर में भक्त गुहा जयंती उत्सव एवं मड़ई मेला में शामिल हुए। मंत्री कवासी लखमा ने ग्राम पंचायत गोपालपुर के नवीन प्रवेश द्वार 1.30 लाख, वर्मी टैंक 3 लाख रूपए एवं कचरा संग्रहण केन्द्र 3.50 लाख रूपए का लोकार्पण तथा पचरी निर्माण 3 लाख रूपए का भूमिपूजन इस प्रकार कुल 10 लाख 80 हजार के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
https:- राम नाम के जपने से ही हो जाता है मानव जीवन का उद्धार-वर्षा नागर
प्रभारी मंत्री लखमा ने कहा कि मड़ई मेला से उनका पुराना नाता है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण लोग मड़ई मेला में पूरी उत्साह के साथ पहुंचते हैं और खरीददारी करते हैं। मंत्री ने जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सर्व समाज हेतु सामाजिक भवन, उच्च प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम शेड निर्माण, सी.सी. रोड निर्माण आदि प्रकार की यह काम उनके विभाग से संबंधित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वे आप लोगों द्वारा कि गई मांग के संबंध में संबंधित विभाग की मंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुन्द विनोद चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सरपंच मोतिन सहदेव ध्रुव, डाॅ रश्मि चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थें ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com