महासमुंद:- मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 03 व्यक्ति से 20 किलो गाँजा के साथ तस्करी मे प्रयुक्त दो वाहनों को जप्त किया है जप्त गाँजा की कीमत 04 लाख रूपये आँकी गई है।
09 फरवरी को थाना प्रभारी बसना कुमारी चंद्राकर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 से सरायपाली की ओर से बसना होते मध्यप्रदेश की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री के लिए परिवहन कर रहे है
सूचना पर एनएच 53 अम्बेडर चौक में नाकाबंदी की गई , कुछ ही समय में सामने से मारूती इको सफेद रगं क्र0 CG04 HC 1831 एवं स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 आ रहा था जिसे रोका गया मारूती इको के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि साहू पिता टूनटून साहू (19 ) लाभांडी रायपुर तथा बगल सीट में बैठी महिला ने अपना नाम तारणी चौधरी पति लीलाधर चौधरी(32) मोहदा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग वर्तमान निवासी सरोना थाना आमानाका रायपुर बताया ।
10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर
इसी तरह स्वीफ्ट डिजायर क्र0 CG04 NQ 4098 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित मोधानी पिता सुनील मेधानी ( 25) गुरूत्तेग महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का निवासी होना बताए। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरियों में गांजा 10-10 किलोग्राम कुल 20 किलोग्राम गाँजा मिला तीनों को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, नसीम उद्दीन प्रभारी सायबर सेल, महेन्द्र पटेल, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, विरेन्द्र साहू, सूरज निराला, किशोर साहू, महिला आरक्षक प्रेमलता नाग द्वारा की गई।