महासमुंद- जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा फ्लड लाइट हैंडबॉल ग्राउंड महासमुंद में छत्तीसगढ़ प्रदेश हैंडबॉल संघ के नवनियुक्त चेयरमेन विनोद चंद्राकर विधायक एवं छत्तीसगढ़ स्कॉउट गाइड के कमिश्नर महासमुंद का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भागीरथी चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुन्द, हैंडबॉल संघ महासमुन्द के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी महासमुन्द एवं महासमुन्द के भूतपूर्व वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाड़ी लवेश चंद्राकर व राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महासमुन्द जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सयैद इमरान अली ने बताया कि इस अवसर पर महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ वरिष्ठ विरुद्ध सीनियर के मध्य एक हैंडबॉल का शो मैच का आयोजन रखा गया। जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं संघ के वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाडियो एवं वरिष्ठ हैंडबाल खिलाड़ी लवेश चंद्राकर व राजेश शर्मा को मुख्य अतिथि विधायक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
देश में जिला स्तर पर एक हजार खेलो इंडिया केन्द्र स्थापित करेगी सरकार
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन राजेश शर्मा एवं आभार संघ के सचिव सयैद इमरान अली ने किया।कार्यक्रम के सभी अतिथियों का सम्मान किया व् हैंडबॉल संघ के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के सचिव इमरान अली ने महासमुन्द जिला हैंडबाल संघ की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महासमुन्द जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य हैंडबॉल संघ का हैंडबॉल खेल में एक नया अध्याय की शुरुआत होगी।
आठ राज्यों के खेल सुविधा केन्द्रों को खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तब्दील
विधायक विनोद चंद्राकर के चेयरमैन बनने से खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार होगा। हैंडबॉल खेल अब प्रदेश में नही अब पूरे विश्व मे अपना नाम अंकित करेगा। इस अवसर पर कार्यकम में आशिफ रिजवी इक़बाल चौहान, इरफान अली, जाहिद चौहान, एमेश्वर वर्मा, खोमन निषाद, हेमंत अबिलकर, प्रमेश खरे, अनिल नायक,एहसान हैदर नकवी, रूपेश महिलांग, आशिष कुशवाहा, मनीष चंद्राकर, कपिल पेन्द्रिया, इदरिस चौहान, शहनवाज चौहान,कौनेंन अहमद, सागर यादव,मोहित ठाकुर,नीलमणि साहू, प्रशांत विवेक दास, कु सोनिया बंदे, कु दिव्या सिन्हा उपस्थित थे।
Facebook https:dailynewsservices/