Home खास खबर सड़क निर्माण का भूमिपूजन विधायक, नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर व् सभापतियो ने...

सड़क निर्माण का भूमिपूजन विधायक, नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर व् सभापतियो ने किया

महासमुंद 15 जनवरी. पंचशील क्लब वार्ड नं. 26 एवं वार्ड 20 में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकताओं को देखते हुए 21.55 लाख रुपए की लागत से 5 अलग-अलग सड़क निर्माण का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने विधायक विनोद चंद्राकर, पालिका सभापतियों की मौजूदगी में किया गया.

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने समस्त नागरिकों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए इंजीनियर और ठेकेदार को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को कहा है. वहीं कुछ नागरिकों ने बताया कि जल आर्वधन का पाइपलाइन को सड़कों के बीच से बिछाया गया. जिसके कारण कांक्रीट सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. पालिका अध्यक्ष प्रकाश  चंद्राकर ने इंजीनियर और पालिका कर्मचारियों से कहा कि शहर के समस्त वार्डों का निरीक्षण कर सूचि तैयार किया जाए कि कौन कौनसी वार्ड में पाइपलाइन से सड़कसड़क क्षतिग्रस्त हुई है.

https;-3 व्यक्तियों से 1 करोड़ रुपये का सोना बरामद –

https;-28 बंधक श्रमिकों एवं 05 बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा छुड़ाया गया-

पालिका अध्यक्ष ने भूमिपूजन के दौरान सड़क के उपर बंद पड़े सीमेंट से निर्मित सार्वजनिक नल कनेक्शन को जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव को तोड़ने के निर्देश दिए. भूमिपूजन में पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, सभापति संदीप घोष, देवीचंद राठी, बबलू हरपाल, राजेन्द्र चंद्राकर, मनीष शर्मा, माधवी सिक्का, पार्षद द्वय महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, हेमलता संतोष यादव, कमला बरिहा, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली, संदीप दीवान, पूर्व उपाध्यक्ष कौशल्या बंसल, पूर्व पार्षद शुभ्रा शर्मा, अधिवक्ता खगेश्वर पटेल, राजेश चंद्राकर, दौलत मंगलानी, प्रशांत श्रीवास्तव, निरंजना शर्मा, योजना सिंह, रामसनी जायसवाल, मोहन मदनकार, विमला लोणारे, मंजू ठाकुर, छन्नू चंद्राकर, लालू यादव, रिकेश यादव, देवेन्द्र चंद्राकर, देवेश रूपरेला, जय पवार, गोविंद चंद्राकर, कुशाल साहू, इंजीनियर अमन चंद्राकर, सब इंजीनियर दिप्ती कुर्रे, दीलिप चंद्राकर, सीताराम चेलक उपस्थित थे.

हमसे जुड़े ;-