महासमुंद/ बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि शुक्रवार 11 अक्टूबर से चल रही गांधी विचार पदयात्रा गुरुवार 17 अक्टूबर को 38 गाँव और लगभग 100 अन्य ग्रामों की सहभागिता के साथ बहुत ही भव्य ढंग के लगभग 88 किलोमीटर चलते हुए ऐतिहासिक गांधी ग्राम तमोरा में सम्पन्न हुई। इस दौरान आमाकोनी में सामान्य राशन कार्ड का वितरण भी हुआ, अमलीडीह के मोहल्ले में जैत खम्ब की पूजा अर्चना भी की गई । जिसमें मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक चंद्राकर, विशेष अथिति हरदेव ढिल्लों, नरेंद्र दुबे, राजेन्द्र चंद्राकर, जसबीर ढिल्लो, यात्रा प्रभारी अरविंदर छाबड़ा, अमरप्रीत, सचिन घरडे आदि थे ।
इस 7 दिन की पदयात्रा में लगभग 100 से ज्यादा सहयात्री ने कुछ कुछ किलोमीटर चल के अपना अमूल्य सहयोग दिया, हजारों ग्रामवासी इस पदयात्रा में गांधी जी के विचारों और उपलब्धियों को सुनने वाला जानने शामिल हुए, 5000 पम्फलेट गांधी जी के विचारों व वर्तमान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों से भरा हुआ वितरित भी किया गया। सभी सहयात्रियों को गिरीश देवांगन जिलाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर, पदयात्रा प्रभारी अरविंदर छाबड़ा व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंकित बागबाहरा के हस्ताक्षर युक्त सम्मान पत्र सौप कर एक अनूठी पहल भी की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए गिरीश देवांगन ने कहा कि महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर उनके सिंद्धान्तों को ग्रामों में, शहरों में, गलियों में, मोहल्लों में ले जाने एक अभिनव पहल हुई है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य बना है। जिसने 2 और 3 अक्टूबर को गांधी जी के विचोरों को संगोश्ठी के माध्यम से जानने विधानसभा का विशेष सत्र रखा।
आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी राम राज, सुराज की परिकल्पना को साकार करने यहां की प्रजा के प्रत्येक वर्ग को सुखी रखने के प्रयास में जुट गई है। किसानों का कर्जा माफी हो, जल कर माफी हो, 2500 रुपये समर्थन मूल्य हो, दो साल के बकाया बोनस को देने की पहल हो इन सभी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सीधे प्रभावित हुई है। जिसके कारण पूरे बाजार में रौनक है।मजदूरों को काम मिलने लगा और ये सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे रही है। तेंदूपत्ता की कीमत 2500 रुपये से 4000 रुपये कर रही है, 400 यूनिट तक घरेलू बिजली मूल्य आधा कर रही है।
12 वीं तक मुफ्त शिक्षा दे रही है। नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी की कल्पना को साकार कर जैविक उत्पादन को और गौ माता के संरक्षण की चिंता कर रही है। आज छत्तीसगढ़ में 40 प्रतिशत युवा कुपोषण का शिकार है 45 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी है इसके लिए हाठ बाजार में स्वस्थ चेक अप केंद्र शुरू किए गए। सरकारी कर्माचारियो को उनकी मांग अनुरूप सुविधा देने की पहल हुई। आज हम सभी को मिल के इस सुराज की कल्पना को साकार करना है और गांधी जी के बताए रास्ते में चल के छत्तीसगढ़ का विकास करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की पंक्तियों को चरितार्थ करना है।
कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार दयावती कंवर की नाती बहु प्रेमिन बाई दीवान का, रघुवर सिंह की नाती बहु उर्मिला दीवान का, जहुरा बाई की बेटी जोहत्रि बाई ध्रुव का अथितियों के हांथों शाल व श्रीफल से सम्मान हुआ। वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप गांधी ग्राम तमोरा की कहानी से सुसज्जित छायाचित्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंकित बागबाहरा ने गिरीश देवांगन का सहृदय से आभार व्यक्त किया और पूरे सात दिन की पदयात्रा में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों को भी धन्यवाद दिया। समापन के इस मौके पर पदयात्रा में मुख्य रूप से कार्तिक चक्रधारी, मोहन कुलदीप, आशाराम मोंगरे, सेवा राम साहू, सुखरू साहू, परस सोनवानी, जगन पटेल, माखन चक्रधारी, हितेश साहू, रामराज चौबे, आनन्द निषाद, भुपेन्द्र मुन्गू ठाकुर, शानू स्नेहल चन्द्राकर, तारेश साहू, देवानंद निर्मलकर, राजेश राजपूत, ताम्रध्वज बघेल, राजकुमार महानंद, लोकेश उइके, महेंद्र बंजारे, मंता यादव, वीरेंद्र शुक्ला, राकेश शर्मा, बरुण यादव, केवल यादव, ज्योतिष पटेल, चंन्दूलाल साहू, लिपट पटेल, नंद निषाद, मिल्लूराम साहू, मनीष ठाकुर, विष्णु साहू, कुबेर गिरिजी, अखिलेश गिरी, इंद्रकुमार चौहान, बैताल पटेल, कबीर साहू, बंसीलाल पटेल, पोखन साहू, सहित खुटेरी सरपंच चम्मान पटेल, श्रवण शुक्ला, तमोरा सरपंच कुमारी बाई ध्रुव, मनीराम ध्रुव, यमुना बाई उपसरपंच, तरुण साहू, अशोक साहू, गौरसिंह, प्रकाश, मोना बाई, जीवराखं, पुनुराम साहू, सागर, विनोद युगर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण संहित कांग्रेसजन उपस्थित हूये।