खल्लारी- विधानसभा क्षेत्र खल्लारी के आदर्श ग्राम कमरौद में 3 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सी.सी. रोड़ निर्माण और 4 लाख के लागत से स्वीकृत गौठान में शेड निर्माण के लिए खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने भूमि पुजन किया। भूमि पूजन के इस मौके पर मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, विशेष अतिथि ग्राम पंचायत कमरौद के सरपंच प्रेमीन ध्रुव एवं समस्त पंचगण थे।
भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव Dwarkadhish Yadav ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव – गांव में विकास की गंगा बहाने हर सम्भव हमारे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ वासियों के साथ है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel हर वर्गो के साथ कंधे पे कंधे मिला कर चलने को तैयार है। जहां कांग्रेस के सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास की गति तेजी से बढ़ने लगी है।
चावल, गेहूं, धान, पैरा, कौड़ी और रूद्राक्ष से बनी राखियां सजेंगी भाईयों की कलाई पर
इस मौके पर कमरौद में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कमरौद से चरौदा तक पक्की सड़क और गांव में मुक्तिधाम के स्वीकृति प्रदान कराने की मांग खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से किया। जिस पर विधायक ने इन मांगो को शीघ्र पुर्ण कराने का आश्वासन दिया है। ग्राम कमरौद में भूमि पूजन आयोजन का संचालन बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री मोहन कुलदीप Mohan Kuldeep एवं आभार प्रदर्शन कमरौद के सरपंच प्रेमीन ध्रुव Princess pole ने किया।
कृषि दवाई दुकान से एक्सपायरी डेट की कीटनाशक जब्त उड़नदस्ते टीम की कार्रवाई
इस दौरान देवानंद निर्मलकर, भुपेंद्र ठाकुर, रवि निषाद, विष्णु महानंद, सिकंदर ठाकुर, गणेश शर्मा, भुवन साहू, खचमन साहू, सेवाराम साहू, तारेश साहू, सुरेश सहिस, तातुराम ध्रुव, कोमल महानंद, नंद कुमार निषाद, द्वारिका सिन्हा, राजेश साहू, असवंत साहू, आशाराम मोंगरे, बरूण यादव, लखबीर छाबड़ा, रुपेश गोयल, नवनीत सलुजा, मनोज गोयल, पंकज हरपाल, लोकेश्वर चन्द्राकार, रोशन साहू, अशोक अग्रवाल, हबला यादव, दिनेश मोंगरे, सबीर बडा खाॅन, राहूल सलुजा, चौंकी साहू, ठगिया साहू, तेजराम साहू, भूषण नामदेव, थानुराम साहू, उमाशंकर साहू, भूषण साहू, शंकर साहू, मणिराम यादव, चमन यादव, गैंदूराम पटेल, गरीबा पटेल, डोमन साहू, धनीराम साहू समेत आदि उपस्थित रहे।
रविवार को आपके ग्रह-दशा क्या कहते है जानने के लिए पढ़े अपना राशिफल
*** To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***