महासमुंद: खल्लारी के ग्राम पंचायत डूमरपाली में दो लाख की लागत से स्वीकृत सीसी रोड़ का भूमिपूजन खल्लारी विधायक द्धरिकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर ने की। विशेष अतिथि सरपंच नंदकुमार निषाद, उपसरपंच लेखराम खड़िया सहित पंचगण थे.
यह भी पढ़े :लाखों के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन-
पूजा अर्चना कर खल्लारी विधायक यादव ने भूमिपूजन किया। विधायक यादव ने कहा हि यहां लंबे समय से सीसी रोड की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए इसके लिए स्वीकृति दिलाई गई। सीसी रोड बनने से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष भुपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता माखन चक्रधारी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण प्रवक्ता सेवाराम साहू, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री मोहन कुलदीप, मामाभांचा ग्रामीण सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कोमल महानंद, ब्लाॅक कांग्रेस के ग्रामीण कोषाध्यक्ष तारेश साहू, कन्हारपुरी सरपंच प्रतिनिधि सोमनाथ टोंडेकर, हेमलाल दिवान, चमरु दिवान, बलद दिवान, रामखिलावन निर्मलकर, पंच संतोष शर्मा, तुलसी राम निषाद, पंचु पटेल, पुनीत खड़िया, फेकन दिवान, चमेली निर्मलकर, जमुना दिवान, लक्ष्मी शर्मा, चित्रेखा मरकान्डे, उर्मिला सहिस, त्रिवेणी ध्रुव, नीलम निर्मलकर, गुलशन साहू समेत ग्रामीणज उपस्थित रहे
विकास कार्यों के लिए सौंपा ज्ञापन
सरपंच नंद कुमार निषाद ने अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ खल्लारी विधायक यादव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आश्रित ग्राम घुंचापाली सड़क को मुख्यमंत्री सड़क से जोड़ने या फिर सीसी रोड से निर्माण सहित अन्य मांगें शामिल हैं। जिस पर विधायक ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया हैै.
इस दौरान उपसरपंच लेखराम खड़िया, पंचगण संतोष शर्मा, तुलसी राम निषाद, पंचु पटेल, पुनीत खड़िया, फेकन दिवान, चमेली निर्मलकर, जमुना दिवान, लक्ष्मी शर्मा, चित्रेखा मरकान्डे, उर्मिला सहिस, त्रिवेणी ध्रुव, नीलम निर्मलकर, गुलशन साहू समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे.