सर्दी के मौसम में खांसी, जुकाम, गले की खराश, जैसी समस्याएं होती हैं. खराश की समस्या को जल्दी ठीक करना जरूरी है, नहीं तो ये खांसी का रूप ले लेती है. इसके बारे में हम आपको बता रहा है कि सर्दी, खांसी, खराश जैसी समस्याओं का अंग्रेजी दवाइयों के बिना, घरेलू नुस्खों की मदद से कैसे इलाज कर सकते हैं.
इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. गले के इंफेक्शन और दर्द में अदरक काफी लाभकारी होता है. इसके लिए आप एक कप में गर्म पानी उबाल लें. उसमें शहद डाल कर मिलाएं और दिन में दो बार पिएं. कुछ ही दिनों में आपको अंतर समझ आएगा.
अदरक को पानी में डाल कर उबाल लें. थोड़ी देर तक उसे उबालें ताकि अदरक का अर्क पानी में आ जाए. इसके बाद पानी में शहद मिला कर पिएं. सर्दी से होने वली परेशानियों में आपको काफी आराम मिलेगा.
लहसुन-लहसुन इंफेक्शन पैदा करने वाले जीवाणुओं को मार देता है. इसलिए गले की खराश में लहसुन बेहद फायदेमंद है. उपचार के लिए गालों के दोनों तरफ लहसुन की एक-एक कली रखकर धीरे-धीरे चूसते रहें.
भाप लेना-सर्दियों में होने वाली परेशानियों में भाप लेना काफी कारगर होता है. किसी बड़े बर्तन में गुनगुना पानी कर लें और तौलिया से पानी और चेहरा ढक कर भाप लें. आराम मिलेगा.
नमक पानी से करें गरारा-गले की खराश में नमक के पानी का गरारा काफी लाभकारी होता है. खराश के कारण गले में सूजन आ जाती है. गुनगुने पानी और नमक का गरारा करने से सूजन में काफी आराम मिलता है. इसे दिन में 3 बार करने से आपको जल्दी ही आराम मिलेगा.
मसाला चाय -लौंग, तुलसी और काली मिर्च को पानी में डाल कर उबाल लें. इसके बाद इसमें चायपत्ती डालकर चाय बना लें. सर्दियों में नियमित तौर पर इसका सेवन करें. आपको सर्दी संबंधित परेशानियां नहीं होंगी.
सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर रायपुर पहुंचे बेलारूस के कलाकार- https://t.co/EmpXWqQ4AF via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 26, 2019
आज एक फिर एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला https://t.co/bvU8bamZN4 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 26, 2019