मध्यप्रदेश के श्योपुर के एक सरकारी अस्पताल से अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. सांप के काटने के बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे एक शख्स का इलाज करने की बजाय सांप का जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक किया गया साथ ही इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सर्पदंश से पीड़ित शख्स सरकारी अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है और झाड़-फूंक करने वाला एक व्यक्ति उसका इलाज कर रहा है.इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल ऑफिसर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक गलत प्रथा है. हम मामले की जांच करेंगे और उचित कार्रवाइ की जाएगीं.






































