महासमुंद :31 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2020 का सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार 18 जनवरी को न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के विज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात थे.
https;-शादी के एक दिन बाद दुल्हन का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात,पुलिस जुटी जांच में
वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पदस्थ यातायात के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा यातायात के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमी रिटर्न चिकित्सा एवं सड़क इंजीनियरिंग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टर एवं इंजीनियर को सम्मानित किया गया.
इसमे छत्तीसगढ़ डायल 112 जिला कबीरधाम के ईआरवी आरक्षक 636 कृष्णा कुमार साहू, एबीपी प्राइवेट चालक ओमप्रकाश साहू , जिला महासमुंद के ईआरवी आरक्षक 455 राकेश कुमार , आरक्षक 174 नविन बारीक़ , एबीपी प्राइवेट चालक गीतेश श्याम तथा जिला रायगढ़ के ईआरवी आरक्षक 548 संजय शर्मा , आरक्षक 557 अनूप तिग्गा , आरक्षक 174 जगजीवन खूंटे , एबीपी प्राइवेट चालक नरोत्तम बरेठ को भी सम्मानित किया गया.
https;-प्रवर्तन निदेशालय ने BSP के पूर्व मंत्री रंगनाथ की 5 करोड़ रुपए मूल्य की परिसंपत्तियां की जब्त
एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर जवानों का किया गया सम्मान https://t.co/4tJ9GqarBk via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 19, 2020
हमसे जुड़े;-