सच्ची सरकार का सच्चा बजट जो कहा सो किया:-आलोक

महासमुंद-जिला कांग्रेस अध्यक्ष आलोक चन्द्राकर ने कहा की सच्ची सरकार का सच्चा बजट है जनहितैषी बजट है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छग के ढाई करोड़ जनता के भरोसे का बजट प्रस्तुत किया है,किसानों का अंतर की राशि,शिक्षाकर्मियों का सिविलियन जो कहा सो किया और छग के सभी लोगो का भूपेश पे भरोसा है प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय में 6% की बढ़ोतरी हुई है,पूरे देश में मंदी है मगर छत्तीसगढ़ में ग्रोथ दर्ज किया जा रहा है। सरकार पर लगातार अपना भरोसा कायम रखने के लिए प्रदेश की जनता का आभार। वर्ष 2020-21 के लिए कोई नया कर प्रस्तावित नहीं है। यह बजट पूर्णतः जन कल्याण को समर्पित है।छग के सभी लोगो का भरोसे का बजट है

https;-कोरोना वाईरस से निपटने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड

(कुल बजट 1 लाख 7 हज़ार करोड़)
★राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान
★बिलासपुर सहित अन्य जगहों पर एयर ट्रेफिक कंट्रोल के लिए 7 करोड़ 20 लाख का प्रावधान
★राज्य के 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों का संविलियन
★2 साल कार्यकाल पूरा कर चुके 16000 शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 जुलाई 2020 को किया जाएगा
★सिकलसेल मरीजों को जांच की निशुल्क सुविधा
★पोषण आहार योजना में 766 करोड़ का प्रावधान
★कुनकुरी जलाशय के लिए 71 करोड़ का प्रावधान
★बेमेतरा में दूध डेयरी की स्थापना
★महानदी परियोजना के लिए 237 करोड रुपए
★युवा महोत्सव के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
★हाट बाजार में स्वास्थ्य सेवा के लिए 13 करोड़ का प्रावधान
★स्वच्छ पेयजल के लिए 225 करोड़ का प्रावधान
★कुपोषण खत्म करने के लिए 60 करोड की राशि
★धमतरी के कंडेल में बनेगा शासकीय महाविद्यालय
★9 पॉलिटेक्निक कॉलेज के उन्नयन के लिए 5 करोड़ तीन इंजीनियरिंग कॉलेज में रोबोटिक स्लैब
★समाज कल्याण विभाग के लिए 352 करोड़
★मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए 150 करोड़
★नरवा गरवा घुरवा बारी के लिए 1603 करोड रुपए
★आश्रम और छात्रावास के लिए 378 करोड़
★तिल्दा समेत पांच जगहों पर आईटीआई
★पर्यटन के लिए 103 करोड़ का प्रावधान
★श्री राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
★27 जिलों में गढ़ कलेवा के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
★विद्युतीकरण योजना के लिए 135 करोड़ का प्रावधान
★महिला सुरक्षा के लिए वाहनों में लगेंगे जीपीएस 14.40 करोड़ का प्रावधान
★प्रदेश में 11 नए ऑडिटोरियम
★स्मार्ट सिटी के लिए 196 करोड़ का प्रावधान
★सुकमा कोंडागांव नारायणपुर में कन्या छात्रावास

https;-उड़ान के दौरान कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

____________