महासमुंद-बस में बैठ कर मुंबई से पिथौरा आ रहे एक यात्री सहित ट्रेन से ओडिशा जा रहे जा रहे एक अन्य संदिग्ध मरीज सहित दो संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है.लक्षणों का देख स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों के स्वाब नमूने जांच के लिए राजधानी भेजे है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्रकरण के तार मुंबई महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं.जिसमें संदिग्ध यात्री हकीम मलिक, पिता ख्याम मलिक (38) ने बस के जरिए परिवहन किया और आगमन स्थल पिथौरा पहुंचते ही उसकी तबियत बिगड़ गई.आनन-फानन में तकरीबन शाम सवा सात बजे उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.जहां उसकी मौत हो गई.
http;-विदेश से आए 12 कोरोना संदिग्धों में हरेक के आसपास 50 परिवारों का हुआ सर्वे-
चिकित्सकों के मुताबिक प्राथमिक जांच में बुखार व सांस लेने जैसी तकलीफें देखीं गईं.वहीं, दूसरे प्रकरण में भी कुछ इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए.जिसमें संदिग्ध यात्री प्रफुल स्वान, पिता अभिमन्यु स्वान(45) रेल मार्ग से गुजरात से ओडिशा राज्य की यात्रा पर था.महासमुंद रेल्वे स्टेशन पहुुंचते-पहुंचते तबियत बिगड़ी आठ से साढ़े आठ बजे के बीच उसने दम तोड़ दिया.
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके परदल से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही प्रकरणों में बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने से स्थिति संदेहास्पद है.ऐसे में उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर कोविड 19 की जांच के लिए राजधानी एम्स भेजे गए हैं.साथ ही उनसे संबंधित व संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया जा चुका है.ऐसे में विभाग को अब राजधानी रायपुर से उनकी जांच रिपोर्ट आने का इतजार है.जिसके बाद ही स्पष्टीकरण मिल पाएगा कि दोनों संदिग्ध यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित थे या नहीं.
हमसे जुड़े:
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU