Home छत्तीसगढ़ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 41 हजार 361 प्रवासी श्रमिक पहुंचे जांजगीर-चांपा जिला-

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 41 हजार 361 प्रवासी श्रमिक पहुंचे जांजगीर-चांपा जिला-

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया जा रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा 19 जून तक 41 हजार 361 श्रमिकों को वापस जांजगीर-चांपा जिले में लाए गए हैं.

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण देश के अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ के मजदूर रूके हुए थे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन श्रमिकों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाने के लिए बनायी गई कारगर नीति श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था से इन श्रमिकों को सकुशल छत्तीसगढ़ लाया गया है.

यह भी पढ़े :11 लाख प्रवासी श्रमिक पहुंचाए गये घर 932 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी अनुसार वापस आए श्रमिकों को उनके गृह ग्राम के नजदीक क्वांरटीन की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों के पहुचने पर प्लेटफार्म पर श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बसों से उन्हें गृह ग्राम के नजदीक बनाए गए क्वारंटीनइन सेंटर तक पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पहुंचे श्रमिकों में जनपद पंचायत अकलतरा के 4,192, बलोदा-2,360, नवागढ-5,885, पामगढ-9,288, सक्ती-2,059, जैजैपुर-7988 नवागढ़-4,443, डभरा-1,929 और बम्हनीडीह के 3,217 प्रवासी श्रमिक सुरक्षित अपने गृह जिला पहुंचाए गए हैं.


राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दी शुभकामनाएं

रायपुर:राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि योग हमारे देश की प्राचीन विद्या है और उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक जीवन दर्शन है। योग से कोई भी व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, साथ ही उनका मन भी एकाग्रचित रहता है। आज पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से निजात पाने की सबसे बड़ी जरूरत यह है कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे और इसके लिए योग ही सबसे प्रमुख उपाय है.

हम यदि प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं तो हमेशा निरोगी रहेंगे और समस्त बीमारियों से मुक्त रहेंगे। भारत के प्राचीन योग की महत्ता पूरे विश्व ने स्वीकार की है। आज जब कोरोना जैसी महामारी से पूरी दुनिया परेशान है, तब एक बार फिर योग ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। योग के लाभदायक परिणामों से हम भारतीय तो कभी अपरिचित नहीं रहे, लेकिन अब दुनिया भी मान रही है कि योग के प्रयोग एवं संतुलित जीवन शैली से ही हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं.

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU