Home छत्तीसगढ़ महासमुंद शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के लिए हुई विस्तृत चर्चा

शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के लिए हुई विस्तृत चर्चा

430610_090755

महासमुंद- प्रथम चरण के एसएसएम शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम 14 जुलाई से 14 अगस्त तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दिया जाना एवं टीकाकरण ,गर्भवती महिलाओं से संबंधित जांच के सफल आयोजन के लिए विस्तृत चर्चा हुई.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल Collector Karthikeya Goyal के आदेशानुसार, मुख्य चिकित्साधिकारी Chief Medical Officer एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस पी वारे के निर्देशानुसार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथोरा बी एस मरकाम BS Mercam के अध्यक्षता में आला अधिकारियों की उपस्थित में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार प्रधान जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी एस एल साहू Project Officer SL Sahuमहिला एवं बाल विकास, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जय कांत विश्वकर्मा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम की टास्क फ़ोर्स Task force की बैठक हुई।

जिसमें प्रथम चरण के एसएसएम शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम 14 जुलाई से 14 अगस्त तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दिया जाना एवं टीकाकरण ,गर्भवती महिलाओं से संबंधित जांच के सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा हुई इसके साथ ही साथ आईडीसीएफ गहन डायरिया रोकथाम पखवाड़ा जो कि वर्तमान में संचालित है पर भी चर्चा हुई 8 जुलाई से 21 जुलाई तक कार्यक्रम का सफल आयोजन Successful planning किया जाना है वहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओ आर एस व ज़िंक की 14 दिनों तक की गोली दस्त होने पर खिलाया जाना है ताकि बच्चों में डायरिया से होने वाले मृत्यु दर को रोका जा सके।

To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU