शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि अगर शिवसेना फैसला करती है, तो उसे राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी. लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है जो महाराष्ट्र के लोगों के सामने पहुंचा था वे शिवसेना से मुख्यमंत्री चाहते हैं.
संजय राउत ने यह भी कहा कि फिलहाल बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नही हो रही है। शिवसेना के रुख से यह साफ हो गया है कि वह अपने बात पर अडिग है.शिवसेना के सख्त तेवर के बाद भाजपा खेमे में सन्नाटा पसर गया है। बीजेपी की ओर से इस सम्बन्ध में कोई बयान नहीं आ रहा है.