Home छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम लॉटरी 15 जुलाई को,अंतिम तिथि...

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम लॉटरी 15 जुलाई को,अंतिम तिथि 10 जुलाई

प्रवेश enter और आवेदनapplication प्राप्त करने की तिथियां निर्धारित

रायपुर-राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम RTI  के तहत ऑनलाईन आरटीई पोर्टल के माध्यम से निजी अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों Private schools में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश enter और आवेदनapplication प्राप्त करने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।

राज्य में शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के लिए प्रथम लॉटरी की तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। संचालक लोक शिक्षण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन फार्म भरने के संबंध में अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाईन नम्बर 011-41132689 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

शिक्षकों की स्थिति में सुधार के बिना शिक्षा व्यवस्था को सुधारना असंभव : अभाविप

केशवपुर में बिखरेगी पाईन एप्पल और थाईलैंड नीबू की महक

रायपुर-राज्य में पौधारोपण शुरू हो गया है । वृक्षरोपण अभियान के तहत खाली जमीन पर फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं ।  अम्बिकापुर जिले के आदर्श गोठान केशवपुर में फलदार पौधों Fruitful plants के साथ पाईन एप्पल और थाईलैण्ड नीबू के पौधे लगाए जा रहे हैं । यहां पाईन एप्पल उत्पादन की बड़ी संभावनाएं हैं।

थाईलैंड नींबू के पौधे छोटी ऊंचाई के होने के साथ ही कम समय मे अधिक फल देता है। इसके उत्पादन production से अच्छी आय Income होगी। केशवपुर गोठान में फलदार पौधे, विभिन्न किस्म की सब्जियां, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, चारागाह में नेपियर घास और एमपीचेरी लगाये गए हैं।

कलेक्टर ने गोठान में खाली पड़ी जमीन में गेंदे के पौधे और रामतिल लगाने तथा फेंसिंग एवं सीपीटी के किनारे पपीता के पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस गोठान Gothan में मल्टी एक्टिविटी के रूप में बटेर पालन, मधुमक्खी पालन तथा मछली पालन Fisheries भी करने की योजना है। डबरी में बारिश के पानी का संचय कर मछली पालन के लिए समूह की महिलाओं को पेरित किया जा रहा है।

डबरी के मेड पर केले और पपीता के पौधे लगाए जा रहे हैं। आम, अमरूद के पौधों को सुरक्षित Safe रखने के लिए ट्री गॉर्ड, पौधों के बीच में खाली जमीन पर इंटर क्रॉप सब्जी की खेती के लिए अलग अलग किस्म के सब्जी लगाने की तैयारी है । इस गोठान में महिला समूह द्वारा वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU