Home छत्तीसगढ़ महासमुंद शहीद हुये जवानों को पिथौरा भाजपा मंडल ने दी श्रद्धांजलि

शहीद हुये जवानों को पिथौरा भाजपा मंडल ने दी श्रद्धांजलि

श्रध्दान्जली-1906

पिथौरा – थाना चौक पिथौरा में भाजपा मंडल पिथौरा द्वारा मोमबत्ती जला का शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल मंडल महामंत्री आशीष शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे कहा कि ये देश के लिऐ अपूरणीय क्षति है।

युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने इसे चीन की कायरता पूर्ण हरकत बताते हुए कहा कि इस हृदय विदारक घटना में हमारे छत्तीसगढ़ कांकेर के गणेश राम कुंजाम की शहादत को भी नमन किया छत्तीसगढ़ का यह वीर जवान भी देश के लिये शहादत देने वाले 20 जवानों में शामिल है। आत्मनिर्भरता की आवाज़ बुलंद होते ही चीन बौखला गया है.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय नायक सांसद प्रतिनिधि जतिन ठक्कर,कैलाश अग्रवाल, आत्माराम पंकज डडसेना,शुभम आजमानी,सुखसागर साहू सहित भाजपाजन शामिल है।

कोयला खदानों के वाणिज्यिक खनन के लिए नीलामी की शुरूआत

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

“गरीब कल्याण रोजगार अभियान” की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी 20 जून को