शहर का समस्त व्यवसाय रहेगा बंद कल और आज,नए पाइपलाइन का विस्तारीकरण जारी

महासमुंद-शहर के 30 वार्डों में अब भी ऐसे गली मोहल्ले हैं जहां पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन ही नहीं है। ऐसे वार्डों में लंबे अर्से से पाइपलाइन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसका सर्वे अनुसार प्लान तैयार किया गया। वहीं पार्षद एवं नागरिकों की मांग भी रहीं है।

यह भी पढ़े;-सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर जारी कारण बताओ नोटिस

इस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने इन मांगों को प्राथमिकता के साथ पाइपलाइन की स्वीकृति देते हुए पिटियाझर वार्ड नंबर 12 से इसकी शुरुआत की है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या नगर, श्रीराम कॉलोनी, रामरहीम नगर, और नयापारा के कुछ हिस्सों में नए पाइपलाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। पूर्व में बिछाए गए पाइपलाइन को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि वार्डों में 15-20 साल पूरानी पाइपलाइन से ही पानी की सप्लाई हो रहीं थीं।

यह भी पढ़े;-पटवारी, कोटवार, सचिव हुए निलंबित एवं ग्राम पटेल हुआ बर्खास्त-

शहर की बढ़ती आवादी की ओर किसी का ध्यान नहीं गया था। पूरानी व्यवस्था के भरोसे इतनी बड़ी आवादी तक पेयजल आपूर्ति कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जन संख्या के आधार पर जरूरतें भी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए वार्डों के ऐसे गली मोहल्ले में भी पाइपलाइन बिछाया जा रहा है जहां भविष्य में मकानों की संख्या में इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया इस काम के लिए करीब 25 लोगों को लगाया गया है जो निरंतर काम को अंजाम दे रहे हैं।

19-20 अप्रैल को शहर का समस्त व्यवसाय रहेगा बंद

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नागरिकों से अपील करते हुए एक जानकारी में बताया कि जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, चेंबर ऑफ कामर्स, किराना व्यवसाय तथा थोक एवं चिल्हर सब्जी विक्रेता संघ के एक बैठक के बाद ऐतियात के तौर पर 19-20 अप्रैल 2020 को संपूर्ण रूप से व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बंद से मेडिकल और पेट्रोल पंप को पृथक रखा गया है। पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने बताया कि शनिवार 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक दैनिक जरूरतों की दुकानें खुली रहेगी। पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से संपूर्ण लॉक डाउन में घरों में रहकर शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े;केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में दी छूट –

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST