महासमुंद-वेतन वृद्धि रोकने सम्बंधित आदेश की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन पश्चात डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर को मुख्यमन्त्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर कर्मचारी भवन महासमुन्द में अशोक गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकिय कर्मचारी संघ एवम संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महासमुन्द के नेतृत्व में किया गया
डॅाक्टरों के अमूल्य योगदान पर उनके सम्मान के लिए होता है “डॉक्टर डे”
इस अवसर पर किसन चंद्राकर जिला सचिव बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, गणेश चन्द्राकर , जिलाध्यक्ष विद्यालयिन कर्मचारी संघ, इंद्रपाल सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष भण्डार गृह निगम, मिलाप यादव प्रांताध्यक्ष दैनिक वेतन भोगी संघ, सुलेखा शर्मा, जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, बी आर देवांगन, जिला सचिव, नामदेव लिपिक वर्गीय प्रकोष्ठ, मन्नू लाल साहू, प्रभा पंडा सयोजक महिला प्रकोष्ठ, प्रभा चन्द्राकर, इंद्रा प्रधान, बरत तम्बोली, नवीन चन्द्राकर, कन्हैया साहू, गोकुल साहू, कीर्तन साहू, आदि कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-कर्मचारियों की प्रमुख मांग:-
१, कर्मचारियों की रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्धि बहाली की जाए ।
२, कोविड १९ में सेवारत कर्मचारी को सुरक्षा बीमा ५०लाख की जाए, और उन्हें जोखिम भत्ता दिया जाए ।
३, मंहगाई भत्ते पर रोक हटाया जाए।
४, विभागों में लंबित पदोन्नति, क्रमोन्नति के प्रकरणों को एक सप्ताह में निपटारा करने निर्देश जारी किए जाएं ।
५, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निपटारा एक सप्ताह में करने का निर्देश जारी किए जाएं, खासकर सी आई डी सी के लंबित अनुकंपा नियुक्ति आदेश अतिशीघ्र जारी किया जाए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमतिकरण सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की लंबित मांग पुरा किया जावे।
इसी प्रकार बागबाहरा मे भीमसेन चन्द्राकर, पिथोरा में उमेश दिछित, बसना में पुरषोत्तम दीवान, सरायपाली में भोजराज पटेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
To Read More News, See At The End of The Page-
7 मुख्य नगरपालिका अधिकारी की रोकी गयी वेतन वृद्धि https://t.co/0rJSq51KVP via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) July 1, 2020