चीन के वुहान से लाए गए 112 लोगों के एक और समूह को आज नई दिल्ली में आईटीबीपी के छावला शिविर में निगरानी केंद्र में अलग से रखा गया है। इस समूह में आठ परिवारों तथा पांच बच्चों सहित 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक शामिल हैं।हवाई अड्डे पर जगह-जगह थर्मल जांच के बाद उन्हें आई टी बी पी की बसों से छावला शिविर लाया गया। सभी लोगों को केंद्र में पहले की ही तरह सभी सुविधाएं दी गई। आई टी बी पी के डाक्टर उनकी रोजाना निगरानी और जांच करेंगे। निगरानी केंद्र में लाए गए लोगों में से अभी तक किसी की भी कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में जांच नहीं की गई है। उम्मीद है कि आज से अगले 14 दिनों से अधिक की अवधि के लिए उन्हें निगरानी केंद्र में रखा जा सकता है।
https;-भारत और म्यामां ने ऊर्जा व् संचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में 10 समझौतों पर किये हस्ताक्षर
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारतीयों को यात्रा सम्बंधी दिशा-निर्देश
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी भारतीयों को सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।उन्होंने आज मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति और उससे निपटने के तरीकों की निगरानी के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि इन लोगों से कहा गया है कि वे रविवार तक अपनी रिपोर्ट सौंप दें।
https;-दिल्ली हिंसा: 106 गिरफ्तार, 18 पर FIR दर्ज
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में साक्षी मस्के ने महिला भारतोत्लन में स्वर्ण पदक जीता https://t.co/7fc4lpGo6x via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 27, 2020