विधायक ने नागरिको से की अपील-कहा बिना मास्क के घर से नहीं निकले बाहर

-शहर के स्टेशन रोड निवासी सन्नी मलहोत्रा पिता अवतार सिंग ने जरूरतमंदों की मदद के लिए 11 हजार रूपए का सहयोग किया है,यह राशि सोमवार को उसने विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक चंद्राकर को सौंपी,इस पर विधायक ने सन्नी मलहोत्रा का आभार जताया-

महासमुंद। सोमवार को विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के चौक-चौराहों व आउटर में डयूटीरत पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क वितरित कर लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने समझाइश देने की बात कही।

यह भी पढ़े;-दबे पांव कोरोना संक्रमण की आशंका में बागबाहरा का पतेरापाली भयभीत

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लोगों को घरों में रहने और बाहर निकलने पर मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहा है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बिना मास्क के ही भीड़भाड़ स्थानों पर पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर सोमवार को विधायक  ने पहल करते हुए लभरा मोड़, बरोंडा चौक, भलेसर रोड में मुक्तिधाम के पास, लोहिया चौक, अंबेडकर चौक, एकता चौक पहुंचे। यहां डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों को बांटने के लिए अर्जेंट टेलर्स के सहयोग से प्राप्त मास्क मुहैया कराया।

विधायक विनोद चंद्राकर ने बताया कि चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क-फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। जिस पर राज्य सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय मास्क-फेस कवर पहनना अनिवार्य किया है। इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है। या फिर होम मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क-फेस कवर को साबुन से साफ कर फिर से प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क-फेस कवर उपलब्ध नहीं होने पर गमछा, रूमाल, दुपपट्टा का भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते मुंह व नाक पूरी तरह से ढका हो। उन्होंने लोगों को इसका पालन करने करने की अपील की है।

यह भी पढ़े;-बीते 24 घंटों में 1514 मरीजों की मौत अमेरिका में,कोरोना का उत्पात है जारी

जिला जेल में बंदियों के लिए फल की व्यवस्था

जिला जेल में बंदियों के लिए फल की व्यवस्था की गई है। सोमवार को विधायक विनोद चंद्राकर सहित जयंत पींचा व सन्नी लुनिया जिला जेल पहुंचे। जहां जेल प्रबंधन के अधिकारियों को बंदियों के वितरण के लिए फल के कैरेट दिए। गौरतलब है कि विधायक  की पहल पर जयंत पींचा व सन्नी लुनिया द्वारा लाॅकडाउन के समय से जरूरतमंदों के साथ ही डयूटीरत कर्मचारियों व विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए फल की व्यवस्था की जा रही है। उनके इस कार्य की विधायक ने सराहना की है।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST