महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वार्ड पार्षद हफीज कुरैशी एवं माधवी सिक्का की मौजूदगी में दो लाख की लागत से निर्माणाधीन नाली और सड़क का भूमि पूजन किया गया।
ठाकुर प्यारेलाल वार्ड नंबर 8 और विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 9 के बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति करते हुए पालिका अध्यक्ष ने सोमवार को सड़क एवं नाली निर्माण की शुरुआत की। इस दौरान महिलाओं ने धामगली के कुछ हिस्सों में पाइपलाइन नहीं होना बताया। इस पर अध्यक्ष ने नाली निर्माण के बाद पाइपलाइन विसतारीकरण कार्य शुरू करने का भरोसा दिलाया।
‘मन की बात’-सभी आपदाओं और चुनौतियों से विजयी होकर और निखरकर उभरा है भारत-पीएम
आरक्षण अधिनियम के तहत ST,SC & OBC वर्ग का अलग-अलग प्रतिनिधित्व अनिवार्य
पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने महिलाओं से कहा वार्डों के मूलभूत एवं विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा। सड़क, नाली, बिजली और पानी मुहैया कराना नगर पालिका की नैतिक जिम्मेदारी है जो समय समय पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा बरसात शुरू हो चुका है। ऐसे में जल भराव की स्थिति न हो इसलिए पहले नालियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, पार्षद मीना वर्मा, पूर्व पार्षद सोनाधर सोनवानी, कपिल साहू, महेन्द्र सिक्का, अंतिया औसर, राजकुमारी औसर, यशोदा ठाकुर, केजई मानिकपुरी, सुनीता सोनी, बसंती यादव, उषा ठाकुर, गंगा सोनी, कुमारी बाई, जितेन्द्र अग्रवाल, मनोज औसर, मनु थापा, अन्नू चंद्राकर और मुख्य अभियंता बी. आर. साहू उपस्थित थे।
अब तक 366.5 मि.मी. की औसत बारिश दर्ज
महासमुंद जिले में अब तक 366.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 29 जून 2020 को 9.3 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 2.3 मि.मी., पिथौरा तहसील में 7.6 मि.मी., बागबाहरा तहसील में 28.4 मि.मी., सरायपाली तहसील में 4.2 मि.मी एवं बसना तहसील में 4.0 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है।
जुड़िये हमसे :-***