भोपाल-कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में जहाँ लोग अपने घरों में समय गुजार रहे हैं। वहीं ऐसे युवा भी है जो लॉकडाउन में प्रेरणादायक और जनहितैषी कामों को पूरा कर न केवल अपने लिये अपितु पूरे गाँव के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं।
नीमच जिले की मनासा तहसील के गाँव भाटखेड़ी के रहने वाले पीयूष ने अपने चाचा महेश और अर्जुन के साथ मिलकर केवल 3 दिन में 20 फीट कुआँ खोदा। सबसे सुखद बात यह हुई कि कुएँ में पानी आ गया। इस पहल ने गाँव के लोगों को गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने की आशा जगा दी है।
यह भी पढ़े;-लॉकडाउन के दौरान दोस्त का शव लेकर 3 हजार किलोमीटर तक का फासला किया तय
पीयूष ने बताया कि उनके परिवार में खेती के काम में आने वाले औजारों से दोनों चाचा की मदद से कुआँ का निर्माण किया गया। उनका कहा है कि इस कुआँ को और अधिक गहरा किया जाएगा।
पीयूष के चाचा का कहना है कि लॉकडाउन में घर पर समय काटे नहीं कट रहा था। तो हम लोगों ने संकल्प लिया कि कोई ऐसा काम किया जाए जिससे इसका फायदा पूरे गाँव को मिल सके। छोटी सी पहल ने गाँव के अन्य लोग भी प्रभावित होकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
पीएम आवास योजना शहरी के तहत 8 हजार 241 हितग्राहियों के खाते में राशि जमा
पुलिस के जवानों व् नगर पंचायत उपाध्यक्ष के सहयोग से दो वृद्ध को मिला आशियाना
To Read More News, See At The End of The Page-