दिल्ली: लिएंडर पेस और रोहित राजपाल, भारत के गैर-खेल कप्तान – भारत डेविस कप टीम का हिस्सा लेकर आज रात कजाकिस्तान से लौटे है.भारत ने डेविस कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल की, 2020 क्वालिफायर में प्रगति करते हुए लिएंडर पेस ने अपना 44 वां डेविस कप युगल में जीत दर्ज की है.
https;-इंदौर हनी ट्रैप मामला- माई होम’ से 67 महिलाओं-लड़कियों व 7 नाबालिग लड़कों को निकाला गया
https;-दंतैल ने ट्रेक्टर को रोककर खाया धान,चालक ने अपनी जान दौडकर मन्दिर में छिपकर बचाई
लिएंडर पेस ने आगे कहा कि भारत ने जीता, एक तटस्थ क्षेत्र में खेला, पाकिस्तान को 4-0 से हराया और घर आया, यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुझे वास्तव में हमारे कप्तान रोहित राजपाल की सराहना करने के लिए मिला है, उन्होंने टीम के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. पूरी टीम एक साथ आई और शानदार प्रदर्शन किया है.ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता लिएंडर पेस ने कहा कि मेरी जगह अब नई पीढ़ी को लेनी चाहिए मैं अब ज्यादा लंबे समय तक नहीं खेल सकता डेविस कप में 30 साल तक का मेरा सफर शानदार रहा है. मैंने देश के लिए खेलते हुए अपने खेल का जमकर लुत्फ उठाया.जब भी मेरी जरूरत होगी मैं देश के लिए खेलने के लिए तैयार रहूंगा.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659