Home क्राइम लाॅकलाडन में धारा 144 का उल्लंघन, गुड़ संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज-

लाॅकलाडन में धारा 144 का उल्लंघन, गुड़ संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज-

कवर्धा:नोवेल कोरोना कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के तहत जारी लाॅकडाउन के दौरान कबीरधाम जिले के ग्राम निंगापुर में संचालित गुड़ उद्योग  के संचालक  मुरली राम चंद्रवंशी पर धारा 144 के उल्लंघन करने और मजदूरों की छृुट्टी करने पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर यह कार्यवाही हुई है। कबीरधाम जिले में लाॅकडाउन के दौरान धारा 144 के उलंघन करने पर पहली बार किसी गुड़ उद्योग के संचालक पर बड़ी कार्यवाही हुई है। कलेक्टर  शरण ने राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस को संख्त निर्देश दिए है। उन्होने जिले के सभी छोटे-बड़े संचालित उद्योगों का पुनः मजदूरों की उपस्थित के संबंध में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जारी लाॅकडाउन तक मजदूरों  की छुट्टी करने वाले संचालकों पर सख्त कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़े :लोगों को घर बैठे ही मिलेंगे ताजे फल और हरी सब्जियां सरकार ने लांच की वेबसाइट-

पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी  प्रकाश टण्डन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी गुड़ फैक्ट्रियों का मजदूरों के उपस्थित को लेकर भौतिक सत्यापन किया गया है। उन सभी छोटे-बड़े सभी उद्योगों का पुनः सत्यान सर्वे का कार्य जारी है। सर्वे के दौरान ग्राम निंगापुर स्थित चन्द्रवंशी गुड उद्योग में 43 मजदूर बच्चो सहित उपस्थित थे। सभी मजदूर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। उनका फिर से सत्यापन किया गया, जिसमें कुल 9 मजदूर उपस्थित मिले। वर्तमानमें भारत के संपूर्ण भागों में कोरोना वायरस के रोकथाम मं मद्देनजर लाकडाउन किया गया हैं। कलेक्टर द्वारा पेूरे जिले में इसके तहत धारा 144 लागू किया गया है, जिसके तहत लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान में आने जाने तथा भेजने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस प्रकार गुड़ उद्योग के संचालक  मुरली राम चन्द्रवंशी के द्वारा अपने गु़़ड़ उद्योग में कार्यरत मजदूर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के कारण उनके द्वारा धारा 144 के उल्लंघन किया जाना पाया गया। पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर कुण्डा नायब तहसीलदार के द्वारा दामापुर पुलिस चौकी में उक्त संचालक के विरूद्ध अपराध पंजीबंद्ध कराया गया है.

यह भी पढ़े :16 अप्रैल शाम से 19 तारीख की मध्य रात्रि तक दुर्ग जिले में कर्फ्यू के आदेश

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कवर्धा में गन्ना पेराई सीजन बंद होने की द्वितीय सूचना

कबीरधाम जिले के समस्त अंशधारी गन्ना उत्पादक कृषकों को सूचित किया जाता है कि भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में गन्ना खरीदी का अंतिम तारीख आगामी 20 अप्रैल तक ही निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि तक गन्ना शक्कर कारखाना को उपलब्ध नहीं कराने पर शक्कर कारखाना कवर्धा किसी भी क्षतिपूर्ति अथवा दावा के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा। कारखाने में गन्ना खरीदी हेतु संबंधित गन्ना उत्पादक कृषकगण किन्ही कारणों से गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय नहीं हुआ है, तो वे तत्काल शक्कर कारखाना के गन्ना विभाग अथवा अपने क्षेत्र सहायक से संपर्क कर गन्ना आपूर्ति पर्ची प्राप्त कर सकते है, जिन अंशधारी गन्ना उत्पादक कृषक भाईयों ने अपना शेष गन्ने को जूस एवं बीज हेतु अथवा गुड़ निर्माण हेतु सुरक्षित रखा हो तथा शक्कर कारखाना कवर्धा में पेराई हेतु विक्रय नहीं करना चाहते, ऐसे कृषक कारखाने के गन्ना विभाग को क्षेत्र सहायक के माध्यम से लिखित रूप में सूचित करने कहा गया है.

हमसे जुड़े :-