Home क्राइम लावारिस पिकअप से प्रतिबंधित गुड़ाखू 33.35 क्विंटल जब्त

लावारिस पिकअप से प्रतिबंधित गुड़ाखू 33.35 क्विंटल जब्त

गुडाखु 10206

सराईपाली-स्थानीय पेट्रोल पंप में लावारिस हालत में खड़ी पिकअप वाहन को पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की जिसमें करीब 33.35 क्विंटल गुड़ाखू किमती करीब 34 लाख रुपए एवं पिकअप वाहन क्रमांक सी जी 06 जीपी 7420 कीमत 5 लाख रु कुल करीब 39 लाख रुपए जप्त कर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के  खिलाफ अपराध पंजीबध्द की है

सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि लावारिस हालत में खड़ी पिकअप वाहन की तलाशी लिए जाने पर उसमें गुड़ाखू होना पाया गया l मालूम हो कि कोविड-19 के लॉक डाउन 3 में जारी आदेश के तहत गुड़ाखू विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है l पुलिस द्वारा दूसरे वाहन से टोचन कर गुड़ाखू से भरे पिकअप वाहन को थाने लाया गया.

वाहन के भीतर 5 किलो का 595 डब्बा और 1 किलो भर्ती वाला 30 पैकेट बना हुआ 12 बोरा गुड़ाखू को जप्त कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध 102 की कार्रवाई की है l हालांकि जब्त गुड़ाखू का वास्तविक मूल्य 100 रुपए किग्रा के हिसाब से 3 लाख 33 हजार 5 पांच सौ रुपए होता है.पुलिस विभाग के द्वारा वाहन की कीमत 5 लाख रुपए आंकी है.लावारिस पिकअप वाहन के मालिक व् ड्राइवर की पता-साजी की जा रही है.

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में किया गया

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU