लाईवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रितआवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर तक
महासमुन्द-जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, महासमुंद में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डोमेस्टिक डेटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स (अवधि 400 घंटा), असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स (अवधि-400 घंटा), रूरल मेशन कोर्स (अवधि-408 घंटा), असिस्टेंट कारपेंटर कोर्स (अवधि-240 घंटा), मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन कोर्स (अवधि-360 घंटा) एवं सिविंग मशीन ऑपरेटर कोर्स (अवधि-240 घंटा) प्रशिक्षण के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है।
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन-पत्र जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज महासमुंद से प्राप्त कर जमा कर सकते है। इस कोर्स के लिए अभ्यर्थियों की निर्धारित योग्यता 5वीं, 8वीं एवं 10वींं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ एक फोटो, आधार कार्ड, 5वी, 8वी, 10वी उत्तीर्ण अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न कर आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बरोंडाबाजार में 14 नवम्बर 2019 तक जमा कर सकते है।