कोरबा: रेपिड एंटीबाडी टेस्टिंग किट से अब कोरोना की जांच नहीं की जायेगी। इंडियन कौंसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा इस किट से कोरोना संक्रमण की जांच प्रतिबंधित किये जाने के बाद राज्य सरकार ने भी छत्तीसगढ़ में इसके उपयोग पर रोक लगा दी है.
कोरबा जिले को दो दिन पहले ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ऐसे दो हजार किट कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उपलब्ध कराये गये थे। पिछले दो दिनों में इन किटों से कोरबा जिले में 757 लोगों की कोरोना संक्रमण की संभावना की जांच की गई है। रेपिड टेस्टिंग किट से की गई सभी जांच निगेटिव प्राप्त हुई हैं.
प्रदेश सरकार ने संग्राहकों को दी राहत, 17 रुपए के बजाय 30 रुपए में होगी महुआ फूल की खरीदी- https://t.co/edk86yEcxP via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 21, 2020
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से प्रति सप्ताह 2 आंचलिक छत्तीसगढ़ी फिल्मे दिखाने का आग्रह https://t.co/Cd9fUrziiF via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 21, 2020